प्रशिक्षणार्थियों और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया
लखनऊ। डॉ सीमा मोदी ने बताया मीडिया सेंटर ,उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी प्रांगण में आज एक बेहतरीन और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अकादमी द्वारा प्रायोजित तीन माह के उर्दू ड्रामा प्रशिक्षण सत्र के सफल समापन एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सचिव जनाब शौकत साहब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ अकादमी के अधीक्षक मुमताज साहब एवं खजांची जनाब हबीब साहब भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सचिव शौकत ने कार्यक्रम में भाग लेकर न केवल समारोह की शोभा बढ़ाई, बल्कि पूरे समय प्रशिक्षणार्थियों और कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया। तीन माह के इस सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का आयोजन अब तक का सबसे सफलतम और असरदार सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि अकादमी का उद्देश्य सिर्फ प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि उर्दू भाषा की तरक्की करना भी है। इस अवसर पर जब नाटक प्रस्तुत हुआ तो उसमें कठिन और शुद्ध उर्दू के अल्फाजों का इतना सटीक और प्रभावशाली उच्चारण किया गया कि यह स्पष्ट हो गया कि अकादमी की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता से यह भी कहा प्रशिक्षणार्थियों की ओर से प्रस्तुत नाटक तुगलक ने न केवल मुझे सल्कै दर्शकों को भी आरंभ से अंत तक बांधे रखा। सचिव जनाब शौकत ने न केवल इसकी सराहना की बल्कि कहा कि प्रस्तुति के दौरान यह आभास ही नहीं हुआ कि मंच पर खड़े कलाकार पहली बार अभिनय कर रहे हैं। उन्होंने प्रत्येक भूमिका की अलग-अलग प्रशंसा की। तुगलक की भूमिका निभाने वाले नरेन्द्र तथा बरनी की भूमिका निभाने वाले अभिषेक को उन्होंने विशेष प्रशंसा दी। हबीबा, जिन्होंने नाटक में तीन अलग-अलग भूमिकाएँ निभाईं, से वे बेहद प्रभावित हुए। सौतेली मां की भूमिका में सौम्या अदित्री की भी उन्होंने हृदय से प्रशंसा की। वहीं, सिपाहियों का अभिनय करने वाली रंजीता, नीता, वंदना और शिप्रा की दमदार प्रस्तुतियों से खूब प्रभावित हुए और अंतर्मन से सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि नाटक पर लगातार लोगों की तरफ से तारीफ के संदेश आ रहे हैं और इसके पुन: मंचन की सिफारिश की जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि ह्यतुगलकह्ण का मंचन शीघ्र ही दोबारा किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सचिव जनाब शौकत ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। कलाकारों में नरेन्द्र, नवनीत, अभिषेक, संदीप, अश्विन, सिद्धार्थ, संजय, आशीष, आयुष, श्लोक, सौम्या, रंजीता, नीता, वंदना, शिप्रा, माया देवी आदि की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही। सभी प्रतिभागियों ने अकादमी द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की हृदय से प्रशंसा की और विशेष रूप से सचिव श्री शौकत साहब का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उदारता का परिचय देते हुए प्रशिक्षणार्थियों के लिए शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराए। इस सम्पूर्ण आयोजन का संचालन श्रीमती सीमा मोदी (को-आॅर्डिनेटर, उर्दू मीडिया सेंटर) के निर्देशन में हुआ।