UPSSSC: ट्यूबवेल ऑपरेटर पेपर लीक परीक्षा रद्द, एसटीएफ ने किया 11 को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में ट्यूबवेल ऑपरेटर के 3210 पदों के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा शनिवार को देर रात निरस्त होने के बाद अभ्यार्थी काफी नाराज हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और साथ ही इन सभी ने आयोग के खिलाफ भी अपना गुस्सा निकाला।

इनकी नाराजगी को देखते हुए चारबाग में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। उधर शनिवार को कानपुर में परीक्षा देने के लिए देर रात सेंट्रल स्टेशन पहुंचे अभ्यार्थियों को जैसे ही मालूम पड़ा कि परीक्षा स्थगित हो गई है, उन्होंने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।

(UPSSSC) ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा) के पेपर लीक मामले में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये,  मोबाइल फ़ोन और कुछ दस्तावेज भी जब्त किये हैं।

 

(UPSSSC) आयोग ने कहा कि परीक्षा की दूसरी तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इसकी जांच करायी जा रही है कि पेपर कैसे आउट हुआ। इस जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाएंगे। इस परीक्षा के पेपर शनिवार शाम से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इसके बाद इनकी जांच की गई तो पता चला कि यह वही पर्चा है जो रविवार को आना था। इसके बाद परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया गया।

 

 

RELATED ARTICLES

महाकुम्भ 2025 : आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छता

महाकुम्भ के दौरान मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी आधुनिक उपकरणों के माध्यम से श्रद्धालुओं को साफ और हरित वातावरण की...

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को मारी गोली, आभूषण भरे बैग लूटे

वाराणसी। वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के भेलूपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मार कर गहने लूट...

CM योगी ने 150 लोगों की सुनी समस्याएं, मकान और इलाज की व्यवस्था का दिया आश्वासन

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात...

Latest Articles