उत्तर प्रदेश में ट्यूबवेल ऑपरेटर के 3210 पदों के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा शनिवार को देर रात निरस्त होने के बाद अभ्यार्थी काफी नाराज हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और साथ ही इन सभी ने आयोग के खिलाफ भी अपना गुस्सा निकाला।
इनकी नाराजगी को देखते हुए चारबाग में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। उधर शनिवार को कानपुर में परीक्षा देने के लिए देर रात सेंट्रल स्टेशन पहुंचे अभ्यार्थियों को जैसे ही मालूम पड़ा कि परीक्षा स्थगित हो गई है, उन्होंने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।
(UPSSSC) ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा) के पेपर लीक मामले में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये, मोबाइल फ़ोन और कुछ दस्तावेज भी जब्त किये हैं।
Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) examinations(for tubewell operators) paper leak case: UP Special Task Force has arrested 11 people in connection with the case. Mobile phones, documents, Rs 15 Lakh cash seized
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2018
(UPSSSC) आयोग ने कहा कि परीक्षा की दूसरी तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इसकी जांच करायी जा रही है कि पेपर कैसे आउट हुआ। इस जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाएंगे। इस परीक्षा के पेपर शनिवार शाम से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इसके बाद इनकी जांच की गई तो पता चला कि यह वही पर्चा है जो रविवार को आना था। इसके बाद परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया गया।