कुल जांचों में यूपी ने तमिलनाडु को पीछे छोड़ा : अमित मोहन प्रसाद
राज्य में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत
महीने के अंत तक 320 एचडीयू और 125 आईसीयू 20 होंगे उपलब्ध
लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना और गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के 01 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने के लिए सभी कोशिश करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या नियंत्रित है। टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दो महीने में टेस्टिंग क्षमता काफी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 35,98,000 से अधिक टेस्ट करते हुए उत्तर प्रदेश अब देश में सर्वाधिक संख्या में टेस्ट करने वाला राज्य बन गया है।
संयुक्त प्रेस वार्ता में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने टेस्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देते देय बताया कि कुल जांचों में उत्तर प्रदेश तमिलनाडु को पीछे छोड़ते हुए देश में पहले पायदान पर आ गया है।
प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता में उत्तर प्रदेश पहले से ही देश में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत है।
अवस्थी ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की आरटीपीसीआर की शीघ्र ही नई लैब स्थापित हो रही हैं। इनके स्थापित हो जाने से टेस्टिंग क्षमता में और ज़्यादा वृद्धि हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग गतिविधियों को पूरी क्षमता से चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने एम्बुलेंस सेवा को और मज़बूत करने के निर्देश दिये हैं जिससे मरीज को ज्यादा इन्तजार न करना पड़े।
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ जनपद में स्थित अस्पतालों में बेड बढ़ाने की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में लखनऊ जिले में 193 एचडीयू बेड और 190 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि जल्द ही इस महीने के अंत तक 320 एचडीयू तथा 125 आईसीयू के और बेड उपलब्ध हो जाएंगे। केजीएमयू में 320 बेड के नया ब्लाॅक बनने से 100 आईसीयू बेड की और बढ़ोत्तरी हो जायेगी।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में 96,106 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के तहत कल 2605 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2492 पूल 5-5 सैंपल के और 113 पूल 10-10 सैंपल की जांच की गयी।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के तहत 2,46,243 सर्विलांस टीम द्वारा 1,72,34,446 घरों के 8,67,39,334 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20-40 आयु वर्ग के लोगों में कोरोना का संक्रमण दर 49.34 प्रतिशत जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में यह प्रतिशत 8.34 है।