उमड़ी भीड़ ने किया जबरदस्त धमाल
लखनऊ। यूपी महोत्सव में संडे के दिन जानकीपुरम सहित लखनऊ के हर क्षेत्र के लोगों ने महोत्सव में शामिल होकर खूब आनंद यूपी महोत्सव जो आज एक ब्रांड की तरह स्थापित हो गया है लोगों का जबरदस्त इंतजार रहता है और हर बार हम लोगों का स्वागत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं झूला मस्ती फूड जोन खरीदारी सेल्फी बच्चों का मनोरंजन सब कुछ मिलता है सिर्फ यूपी महोत्सव में।
प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित सांस्कृतिक पर आज दिशा प्रगति फाउंडेशन द्वारा संध्या रावत के नेतृत्व में श्री रामचरितमानस का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया गोरखपुर के कलाकारों द्वारा अपनी कला से आई हुई जनता का भगवान राम के प्रति भक्ति भाव को खूबबढ़ाया। अनिल शर्मा द्वारा गणेश वंदना रामायण का मंचन ईशानी अंजलि एकता अनुष्का समीक्षा परी जानवी कनक नेहा महतवा श्रीवास्तव द्वारा अच्युतम केशवम सोलो डांस नेवा श्रीवास्तव सहित अन्य कलाकारों ने भोजपुरी क्लासिकल सहित अन्य विधाओं में अद्भुत प्रतिभा का उदाहरण पेश किया कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सबको भाव विभोर कर दिया सभी कलाकारों को संस्था के उपाध्यक्ष एनबी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।





