back to top

कोहरे को लेकर यूपी सरकार की नई गाइडलाइंस… 40 किमी से ज्यादा नहीं होगी बसों की रफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)दयाशंकर सिंह ने शरद ऋतु/ठंड में बसों के सुरक्षित एवं नियंत्रित संचालन के संबंध में परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शरद ऋतु में सड़कों पर प्रातःकालीन कोहरा, फिसलन एवं दृश्यता में कमी जैसी परिस्थितियां अधिक हो जाती हैं। ऐसे में बसों के संचालन में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए है कि कोहरे की स्थिति में बस का संचालन 40 किमी० प्रतिघन्टा से अधिक की गति पर न किया जाये, अत्यधिक कोहरे की स्थिति में बस को किसी सुरक्षित स्थान पर रोककर विजविलटी ठीक होने पर ही बस का संचालन आगे गन्तव्य तक करने के निर्देश चालक / परिचालक को दिये जायें।

उन्होंने निर्देश दिए कि बस अड्‌डे पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से निरन्तर एनाउन्समेन्ट कराया जाय कि घने कोहरे में बस एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिये धीमी गति से बस का संचालन करने और अत्यधिक कोहरे में विजविलटी बहुत खराब होने पर बस को किसी सुरक्षित स्थान पर रोक कर विजविलटी ठीक होने पर ही आगे गन्तव्य के लिये बस संचालन करने के निर्देश चालक/परिचालक को दिये गये है। सम्मानित यात्रियों से अनुरोध है कि कोहरे की स्थिति में चालक / परिचालक पर बस की गति बढ़ाने के लिये दबाव न डालें। घने कोहरे वाले मार्ग / क्षेत्रों में रात्रिसेवाओं को आवश्कतानुसार कम किया जायें। बस स्टेशन यह तय करें कि कोहरे में बस को संचालन की अनुमति दी जानी है या रोका जाना है।

पुराने व अनुभवी निगम चालकों को रात्रिसेवाओं में तैनात किया जाये। रात्रि सेवा का संचालन करने वाले चालकों हेतु यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि ड्यूटी से पूर्व 08 घण्टे का विश्राम प्राप्त कर चुका है। रात्रि एवं लम्बी सेवाओं पर तैनात होने के लिये अच्छे ईधन रिकॉर्ड वाले व दुर्घटना रहित चालको को ही लगाया जाये।50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर वाली रात्रि कालीन सेवाओं को स्थगित रखा जाये। लम्बी दूरी एवं रात्रिकालीन सेवाओं की बसों को, कार्यशाला में आउट शेडिंग से पूर्व, निर्धारित 13 बिन्दु चेकिंग एवं समय-समय पर बसों की 31 बिन्दु चेकिंग कर भौतिक सुधार की कार्यवाही की जायें। निगम एवं अनुबन्धित बसों में बस के आगे एवं पीछे के भाग में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगा है यह सुनिश्चित होने के उपरान्त ही मार्ग पर बसों को भेजा जाये। समस्त बसों में ऑल वेदर बल्ब फॉग लाइट, लगी हो, एवं वाईपर तथा शीशे पूर्ण हो यह व्यवस्था अनुबन्धित बसों में भी सुनिश्चित की जायें।


मार्ग पर तैनात इण्टसेप्टर व प्रवर्तन वाहनों पर कार्यरत कार्मिकों द्वारा ब्रेथ एनालाइजर डिवाइस के माध्यम से मार्ग पर निरीक्षण के दौरान अल्कोहल टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाय। परिवहन मंत्री ने कहा है कि मुख्य रूप से 03 प्रकार के मार्ग / सड़के है अतः चालकों को निम्नानुसार सचेत किया जाये। एक्सप्रेस-वे एक्सप्रेस-वे पर किसी भी अचानक ठहराव के परिणामस्वरूप दुर्घटना हो सकती है। अतः निर्धारित दूरी बनायी रखी जाये, लेन बदलने से पहले इन्डीकेटर अवश्य दिया जाये।

डिवाईडर के साथ हाई वे बायी तरफ खड़ी वाहनों से टकराने से बचने के लिये डिवाईडर के साथ सड़क पर दायीं ओर संचालन करें। और तीसरा बिना डिवाईडर वाली सड़के – हेड ऑन कोलाइजन से बचने के लिये सड़क पर बायीं ओर संचालन करें परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी चालकों/परिचालकों की उक्त के संबंध में प्रशिक्षण कराया जाए, जिससे की उन्हें सुरक्षित बसों के संचालन में सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान की जा सकें।चालक संयमित गति रखते हुए बसों का संचालन करें , जिससे कि यात्रियों को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा का दायित्व है।

RELATED ARTICLES

गुप्त नवरात्रि आज से, मां दुर्गा की होगी विशेष पूजा

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। आमतौर पर लोग चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बारे...

श्रीलंका की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे आगे रहे भारतीय

कोलंबो।साल 2025 में कुल 23 लाख पर्यटकों ने श्रीलंका की यात्रा की, जिनमें सबसे अधिक संख्या भारतीयों की रही। पर्यटन प्राधिकरण के आंकड़ों में...

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर 3.15 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

प्रयागराज। प्रयागराज में जारी माघ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या पर दोपहर 12 बजे तक 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में...

खरमास खत्म लेकिन मांगलिक कार्यों के लिए करना होगा इंतजार

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास समाप्त हो गया है, लेकिन इसके बावजूद अभी शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए थोड़ा इंतजार करना...

उत्तराखण्डी मशहूर लोकगायक गोविन्द दिगारी ने मचाई धूम

उत्तरायणी कौथिग-2026 रजत जयंती वर्ष के मेले का पंचम दिवस लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के पंचम दिवस का मुख्य आकर्षण उत्तराखण्ड...

पद्मश्री अनूप जलोटा की सुमधुर प्रस्तुति से सजेगा भातखण्डे का मंच

बेगम अख्तर की स्मृति में होगा आयोजनलखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में भारतीय संगीत की महान परंपरा को सजीव बनाए रखने तथा देश की...

बाल लीलाओं एवं गोवर्धन पूजा का भावपूर्ण प्रसंग

चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजितलखनऊ। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ...

गीता रसामृतम में भक्तों ने जाना सुखी जीवन, शुभ एवं अशुभ कर्मों का रहस्य

दो दिवसीय श्रीमद भगवत गीता ज्ञान महोत्सव गीता रसामृतम का आयोजनलखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन)सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ द्वारा दो दिवसीय...

हरे कृष्णा, हरे रामा और गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो से गूंजा अर्बन शेल्व्स

अर्बन स्लेव्स अपने सुसज्जित इंटीरियर्स और सुरुचिपूर्ण वातावरण के लिए देशभर में प्रसिद्ध लखनऊ। नवनिर्मित अर्बन स्लेव्स में इस्कॉन टेंपल की टीम ने सकारात्मक ऊर्जा...