अक्दस कुरैशी, और दुर्गेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
लखनऊ। प्रगति इवेंट एवं जिंग पार्क के माध्यम से यूपी दर्शन पार्क गोमती नगर में चल रहे यूपी दर्शन उत्सव में उमड़ी जनता द्वारा खरीदारी के साथ-साथ सांस्कृतिक संध्या का भी आनंद उठाया जा रहा है।
प्रगति इवेंट के मंच पर आज सांस्कृतिक संध्या में हरदोई शहर की तीन मशहूर गायकी के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही तिगड़ी द्वारा एक से एक बेहतरीन नागमों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उस्मान सिद्दीकी, अक्दस कुरैशी, और दुर्गेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आ लौट के मेरे मीत, तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना, आज की रात दिल की सलामी, जरा सामने तो आओ छलिए, सजन रे झूठ मत बोलो, चले थे साथ मिलके गानो ने सबका हृदय जीत लिया। संस्था के उपाध्यक्ष एन बी सिंह द्वारा सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसी क्रम में विशेष रूप से प्रिया सिंह चौहान को सम्मानित किया गया।





