कर्नाटक के शिवमोगा में बस खड़े ट्रक से जा टकराई, दो की मौत, नौ लोग घायल

शिवमोगा (कर्नाटक)। शिवमोगा में बुधवार तड़के एक निजी बस कथित तौर पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बस कंडक्टर अनप्पा (32) और यात्री हर्षित (25) के रूप में हुई है। यह दुर्घटना शिवमोगा से लगभग 12 किलोमीटर दूर गजानुर के पास हुई, जब बस मंगलुरु से चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे जा रही थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस चालक ने सामने से आ रहे एक वाहन की टक्कर से बचने के लिए बस को बाई ओर मोड़ दिया और खड़े ट्रक से जा टकराया। उन्होंने बताया कि अनप्पा और हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल नौ अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया
है और जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री बोले-भारत के प्रति अमेरिकी नीति दुर्भाज्ञपूर्ण मोड़ ले रही है

नयी दिल्ली। विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के प्रति अमेरिकी आर्थिक नीति ने दुर्भाज्ञपूर्ण मोड़...

मालेगांव विस्फोट मामला: 17 साल बाद आया फैसला, साध्वी प्रज्ञा सहित सभी आरोपी बरी

मुंबई। 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने करीब...

भारत को बराबरी चाहिए और इंग्लैंड को जीत की मुहर… ओवल टेस्ट में होगा फैसला

दोनों टीमें गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में एक दूसरे का आमना सामना करेंगी तो उनके बीच...