लखनऊ। आलमबाग में पति से हुई कहासुनी के बाद महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं मोहनलालगंज में एक राजगीर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक आलमबाग नटखेड़ा रोड निवासी श्याम किशोर बिजली रिपेयरिंग का काम करता है। कुछ दिन से काम न मिलने से अक्सर उसका पत्नी शालिनी (32) झगड़ा हो जाता था। मंगलवार रात को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद शालिनी ने गुस्से में दूसरे मंजिल पर बने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर बाद भी बाहर न निकलने पर श्याम ने कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। वह दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो शालिनी पंखे के कुंडे के सहारे फंदे से लटकी हुई थी।
आनन- फानन में फंदे से उतारकर वह लोकबंधु अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहनलालगंज पुलिस के अनुसार सुल्सामऊ के मनोहरापुर गॉव के अरुण कुमार रावत ने बताया कि मंगलवार को उसके चाचा सहदेव (40) ने छत के कुंडे के सहारे प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगा कर फांसी लगा ली। उसकी चाची बेटी सावित्री के साथ पीजीआई ड्यूटी पर गई थी और बेटा रौनक कोचिंग गया था। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज संतोष कुमार आर्य ने बताया कि मृतक राजगीर मिस्त्री का काम करता था और शराब पीने का लती था भतीजे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।