इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ एक मोटरसाइकिल सवाल ने छेड़खानी की और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला विश्व कप का अपना आख़िरी लीग मैच खेलने के लिए फ़िलहाल इंदौर में है, जहां वे शनिवार को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उतरेंगे। यह घटना गुरुवार सुबह घटित हुई, जब दोनों खिलाड़ी एक कैफ़े की ओर पैदल जा रही थीं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुष्टि कर सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो सदस्यों के पास एक मोटरसाइकिल सवार आया और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। इस मामले को टीम की सुरक्षा दल द्वारा पुलिस को बताया गया है और अब वे इसकी जांच कर रहे हैं।
इंदौर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ़्तार भी कर लिया है। इंदौर के क्राइम ब्रांच के एडिशनल राजेश दांदोतिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी की तरफ़ से शिक़ायत मिली है और हमने आरोपी के ख़िलाफ़ बीएसएन की धारा 74 और धारा 78 के तहत मुक़दमा दर्ज किया है। हमने एक गहन रणनीतिक ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ़्तार भी किया है। आरोपी के ख़िलाफ़ पहले से भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
“जब यह टूर्नामेंट शुरू हो रहा था, तब मध्य प्रदेश पुलिस ने बीसीसीआई और एमपीसीए के साथ मिलकर एक सुरक्षा प्रोटोकॉल तय किया था। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि इस सुरक्षा प्रोटोकॉल में कहां चूक हुई।
ऑस्ट्रेलिया इस समय विश्व कप अंक तालिका में शीर्ष पर है। अगर वे साउथ अफ़्रीका को इस मैच में हरा देते हैं, तो वह नंबर एक पर रहेंगे और 30 अक्तूबर को नवी मुंबई में दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत से खेलेंगे, जबकि साउथ अफ़्रीका 29 अक्तूबर को गुवाहाटी में पहले सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा।
अगर ऑस्ट्रेलिया हारता है, तो वह दूसरे स्थान पर रहेगा और पहले सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से खेलेगा, जबकि साउथ अफ़्रीका अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत से भिड़ेगा।





