सीजन 1 की कहानी की बुनियाद एक अरेंज मैरिज पर आधारित है
लखनऊ। स्टार प्लस ने आज लखनऊ में अपने नए फिक्शन शो टोड़ कर दिल मेरा सीजन 1 के लिए एक भव्य और सफल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर एक अहम उपलब्धि हासिल की। यह लिमिटेड सीरीज आज शाम 7 बजे से प्रसारित हो रही है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शो के निमार्ता सचिन पांडे के साथ-साथ मुख्य कलाकार अनुरिमा चक्रवर्ती, जो शो में रौशनी की भूमिका निभा रही हैं, और आशीष राघव, जो राज के किरदार में नजर आएंगे, मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए पूरी टीम ने शो की अवधारणा, रचनात्मक दृष्टिकोण और एक ऐसी रिश्तों की कहानी को सामने लाने के अपने प्रयासों पर विस्तार से बात की, जो प्रामाणिक, समकालीन और दर्शकों से जुड़ने वाली हो, साथ ही समय के साथ प्रासंगिक भी बनी रहे।
टोड़ कर दिल मेरा सीजन 1 की कहानी की बुनियाद एक अरेंज मैरिज पर आधारित है, लेकिन इसे एक बिल्कुल नए और ताजा नजरिए से पेश किया गया है। राज और रौशनी अलग-अलग सोच और जीवन दृष्टिकोण से आते हैं, फिर भी वे एक ऐसे विवाह में बंधते हैं जो कार्यात्मक, सम्मानजनक और ऊपर से देखने में खुशहाल लगता है।
लखनऊ के विभिन्न वास्तविक लोकेशन्स पर व्यापक रूप से शूट किया गया यह सीरीज शहर की संस्कृति, वास्तुकला और रोजमर्रा की रफ्तार को खूबसूरती से दशार्ती है, जिससे कहानी में गहराई और यथार्थवाद जुड़ता है। निमार्ताओं ने बताया कि वास्तविक लोकेशन्स पर शूटिंग करने का फैसला कहानी की सच्चाई बनाए रखने और किरदारों को एक विश्वसनीय दुनिया में स्थापित करने के लिए बेहद जरूरी था।
मजबूत अभिनय, जमीन से जुड़ा परिवेश और शादी व रिश्तों पर एक अनोखे दृष्टिकोण के साथ, टोड़ कर दिल मेरा झ्र सीजन 1 दर्शकों को एक विचारशील और दिलचस्प देखने का अनुभव देने का वादा करता है। यह लिमिटेड सीरीज आज से हर शाम 7 बजे केवल स्टार प्लस पर प्रसारित की जाएगी।





