ट्रम्प और नेतन्याहू कल करेंगे मुलाकात, ईरान, गाज़ा समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पाम बीच गार्डन (फ्लोरिडा). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद व्हाइट हाउस में यह उनकी दूसरी बैठक होगी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी और नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार को इस मुलाकात की पुष्टि की।

दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब इजराइल हमास के चरमपंथियों पर दबाव बनाने के लिए गाजा पट्टी में एक नए सुरक्षा गलियारे में सेना तैनात कर रहा है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि इजराइल इस क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा करेगा और उसे अपने सुरक्षा जोन में शामिल करेगा।पिछले महीने इजराइल ने संघर्षविराम तोड़ते हुए गाजा पर अचानक बमबारी कर दी थी,व्हाइट हाउस ने उसके इस कदम का समर्थन किया था।

इजराइल ने संकल्प लिया है कि जब तक हमास सात अक्टूबर, 2023 के हमले में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं करता, अपने हथियार नहीं डालता और गाजा क्षेत्र से बाहर नहीं निकलता तब तक युद्ध जारी रहेगा। नेतन्याहू के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि नेतन्याहू और ट्रंप शुल्क के मुद्दे, हमारे बंधकों को वापस करने के प्रयासों, इजराइल-तुर्किये संबंधों, ईरान से खतरे जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

RELATED ARTICLES

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

नयी दिल्ली। फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने सोमवार को बताया कि उन्हें दोबारा स्तन कैंसर हो गया है। वह सात साल पहले इस बीमारी...

गाज़ा के 50 फीसदी क्षेत्रों पर इजराइल ने किया कब्ज़ा, फिलिस्तीनियों के लिए लौटना होगा मुश्किल

तेल अवीव। हमास के खिलाफ पिछले महीने युद्ध फिर से शुरू करने के बाद से इजराइल ने गाजा पट्टी में अपने प्रभाव का तेजी...

Infinix Smartphone : अब फोन से आएगी खुशबू, Infinix लॉन्च करेगा खुशबूदार Note 50s 5G+ स्मार्टफोन

टेक न्यूज। स्मार्टफोन की दुनिया में एक नई और अनोखी तकनीकी क्रांति का आगाज होने जा रहा है। Infinix भारतीय बाजार में अपनी Note...

Latest Articles