आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में घूमिये कंबोडिया और वियतनाम, 9 दिन के सफर में प्रसिद्ध स्थलों की करेंगे सैर   

लखनऊ। आईआरसीटीसी लखनऊ द्वारा पहली बार संचालित अयोध्या से अंगकोरवाट, वियतनाम एवं कंबोडिया हवाई यात्रा पैकेज की सफलता एवं अत्यधिक मांग को देखते हुये आईआरसीटीसीए क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा पुन: एक और टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है। यह टूर पैकेज 21 नवम्बर से 29 नवंबर तक 09 दिन के लिए संचालित किया जायेगा। इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के 03 प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे। यह टूर दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगी।

4 स्टार होटल में रुकने का मौका 

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, 04 सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम एवं वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी पैकेज पर जाने वाले पर्यटकों को सियाम रीप (कम्बोडिया) अंगकोर वाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज घुमायेगा। हनोई (वियतनाम) नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेकण्बा दीन्ह स्क्वायर पर घुमने की सुविधा होगी।

आर्किड गार्डन का भ्रमण कराया जायेगा

दांग जुआन बाजार-हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट। हा लांग बे (वियतनाम),क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने का भी आनंद लें सकेंगे। दा नांग (वियतनाम) वाॉन नॉउक समुद्र तट और ओल्ड टाउन होई के यूनेस्को विरासत स्थल, केबल कार द्वारा बाना हिल्स का दौरा, वोंग गुयेट पहाड़ियों, लिन्ह उन्ग पैगोडा और रेंच के पुराने विलाए केबल कार द्वारा नुई चुआ पर्वत का दौरा, बान ना रेंज की चोटी, नघिन्ह फोंग टॉप, ले निम विला और आर्किड गार्डन का भ्रमण कराया जायेगा।

डायनासोर्स पार्क जैसे गेम्स का मिलेगा आनंद 

रोप वे एक्सप्रेस, पुराने फ्रांसीसी तहखाने (डेबे प्राचीन वाइन सेलर), फ्लावर गार्डन, ले जार्डिन डीअमोर और लिन्ह उन्ग पगोडा का दौरा कराया जायेगा। यात्री गोल्डन ब्रिज, फैंटेसी पार्क में 4.5डी फिल्म्स, स्काइवर, द डेथ डांस, डायनासोर्स पार्क जैसे गेम्स का आनंद भी लें सकेंगे।

किफायती मूल्य में होगा देशों का भ्रमण 

पैकेज में उपर्युक्त सभी देशों के भ्रमण को एक किफायती मूल्य सीमा में शामिल किया जाएगा । तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 146700 रुपये प्रति व्यक्ति है। दो व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 149500 रुपये प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 182500 रुपये प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 124800 रुपये बेड सहित एवं मूल्य 115800 रुपये बिना बेड के प्रति व्यक्ति है।

यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा 

विमान किराया, परिवहन, 04 सितारा आवास, लक्जरी बस, सभी भोजन, वीजा, बीमा, पेशेवर टूर गाइड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये लखनऊ-8287930922 व 8287930902एवं कानपुर-8595924298 व 8287930930 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है.

यह भी पढ़े— राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा-नफरत और हिंसा से देश कभी प्रगति नहीं कर सकता है  

RELATED ARTICLES

104 अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आया अमेरिका का सैन्य विमान, अमृतसर हवाई अड्डे पर हुई लैंडिंग

अमृतसर। अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।...

मां गंगा का आशीर्वाद पाकर असीम शांति और संतोष मिला, संगम में डुबकी के बाद बोले पीएम मोदी

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम...

गाजा पट्टी को अपने अधीन करेगा अमेरिका, ट्रंप ने किया बड़ा एलान

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर अपना स्वामित्व कायम करेगा, इसे अपने अधीन...

Latest Articles