अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो खून-खराबे और रोंगटे खड़े कर देने वाले हिंसक दृश्यों से भरपूर नजर आता है। यह सीरीज़ 30 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इससे पहले इसका अनावरण पिछले साल 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किया गया था।
ट्रेलर में भूमि पेडनेकर डीसीपी रीता फरेरा की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक सिरफिरे आशिक से होती है, जो रीता को प्रेम पत्र देता है। इसके जवाब में रीता उसी पत्र को उसके मुंह में ठूंसने की कल्पना करती नजर आती हैं, जो उनके सख्त और बेखौफ अंदाज़ को दर्शाता है।
इसके बाद कहानी एक खतरनाक सीरियल किलर और पुलिस जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अपराध और कानून के बीच चूहे-बिल्ली का खौफनाक खेल शुरू हो जाता है। ट्रेलर में कई ऐसे दृश्य हैं, जो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं हैं और सीरीज़ की डार्क, गंभीर और हिंसक टोन को साफ तौर पर बयां करते हैं।
‘दलदल’ का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है और यह लेखक विश धमीजा के उपन्यास ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ है।





