बनिहाल (जम्मू कश्मीर)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हिमपात के बावजूद 500 से ज्यादा यात्री वाहनों को आवाजाही की अनुमति दे दी गई। कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों जोडऩे वाला यह एकमात्र बारामासी सड़क है।
राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात
राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह से ने बताया कि 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर शैतानी नाला एवं वेरिनाग जिग के बीच फिसलन के मद्देनजर पूर्वाह्नन 11 बजे यातायात निलंबित कर दिया गया था, जिसकी वजह श्रीनगर को जाने वाले कई वाहन फंस गए थे। हालांकि बनिहाल से रामबन के बीच फंसे 500 से ज्यादा वाहनों को बर्फ हटाए जाने के बाद दोपहर बाद श्रीनगर की ओर जाने दिया गया।
जवाहर सुरंग समेत ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी
राज्य की जवाहर सुरंग समेत ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार बारिश हो रही है। अधिकारी ने कहा कि प्राधिकारी मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और सभी फंसे वाहनों को भेजने के बाद राजमार्ग पर दूसरी ओर आवाजाही फिर से शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल राजमार्ग पर यातायात को एक तरफ तक सीमित कर दिया गया है।





