मिस एवं मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन आॅफ एक्सीलेंस 2026 का ग्रैंड फिनाले आयोजित
लखनऊ। मिस एवं मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन आॅफ एक्सीलेंस 2026 का ग्रैंड फिनाले 18 जनवरी की शाम को आयोजित किया गया। यह भव्य आयोजन होटल रेजनेंट, निराला नगर, लखनऊ में संपन्न हुआ । इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं , जबकि सेलिब्रिटी होस्ट सिमरन आहूजा ने कार्यक्रम का संचालन किया । इसका आयोजन प्रतिवर्ष डॉ. आकांक्षा गोगना क्रिएटिव आई फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। जो एक डॉक्टर होने के साथ-साथ मिसेज इंडिया क्वीन आॅफ सब्सटांस और मिसेज एलिगेंट 2021 का खिताब भी जीत चुकी हैं।
इस अवसर पर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने विचार रखते हुए कहा मिस एवं मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन आॅफ एक्सीलेंस केवल एक ब्यूटी पेजेंट नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के आत्मविश्वास, प्रतिभा और सशक्तिकरण का एक सशक्त मंच है। आज की महिला हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है, और ऐसे मंच उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का साहस और अवसर प्रदान करते हैं। यह मंच केवल सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास, प्रतिभा और आत्मनिर्भरता का सशक्त उत्सव है। आज की महिला हर भूमिका में उत्कृष्ट है—चाहे वह घर हो, करियर हो या समाज—और ऐसे मंच उसे अपनी पहचान बनाने का अवसर देते हैं।
पेजेंट की जूरी में कई प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं, जिनमें डॉ. सुकेशिनी अग्रवाल (एमबीबीएस, डिजिओ), मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड झ्र बियॉन्ड गिविंग 2019, कीर्ति मिश्रा, मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018, अल्पा शाह, मिसेज यूनिवर्स एलोक्वेंस 2022 तथा रिंकी वर्मा, मिसेज इंडिया बॉडी ब्यूटीफुल 2021 शामिल हैं। मिस एवं मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन आॅफ एक्सीलेंस एक पंजीकृत एवं गरिमामय ब्यूटी पेजेंट है।
यह ब्यूटी पेजेंट पूरी तरह से महिला सशक्तिकरण को समर्पित है। मिस एवं मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन आॅफ एक्सीलेंस न केवल अविवाहित युवतियों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उन विवाहित महिलाओं को भी एक सशक्त मंच देता है, जो विवाह के बाद पारिवारिक और बच्चों की जिम्मेदारियों के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाईं। यह मंच महिलाओं को एक नई पहचान, सम्मान और जीवन में नई उड़ान भरने का अवसर प्रदान करता है। अब तक इस पेजेंट की चयन प्रक्रिया आॅनलाइन आॅडिशन के माध्यम से होती रही है, लेकिन भविष्य में आयोजक टीम इसे आॅफलाइन और लाइव रूप में आयोजित करने की योजना पर कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचना है, ताकि वहां की महिलाएं भी मुख्यधारा से जुड़ सकें और इस मंच के माध्यम से अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा को सामने ला सकें।





