मंदिरों में होंगे सुंदरकांड पाठ, लेटे हनुमान मंदिर में होगी महाआरती, सुबह से लगेगी भक्तों की कतार
लखनऊ। दीपावली के एक दिन पहले 19 अक्टूबर को छोटी दीपावली पर बजरंग बली का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा। नरक चतुर्दशी के दिन होने वाले उत्सव को लेकर लेकर हनुमान मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई हैं। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी अर्थात नरक चतुर्दशी को हनुमान जी का अवतार मेष लग्न स्वाति नक्षत्र में हुआ था।
आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि हनुमान जयंती पर बजरंग बली लाल फूल, सिंदूर, चमेली के तेल का लेप, बेसन के लड्डू और बूंदी से शीघ्र प्रसन्न होते हैं। छोटी दीपावली को मां अंजना की कोख से हनुमान जी अवतरित हुए थे। देवाधिदेव महादेव के अंश होने के साथ ही शनिदेव व वरुण देव की विशेष कृपा भी बजरंग बली के दर्शन-पूजन से मिलती है। अलीगंज के नए हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि इस दिन आरती के साथ ही विशेष विधान होंगे। एक दिन पहले 19 को मंदिर में पारिजात के पुष्पों से महालक्ष्मी का पूजन होगा। पंजीकरण शुरू हो गया है। पंजीकृत श्रद्धालुओं को पारिजात के पुष्प भी प्रसाद स्वरूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी मंदिरों में सामूहिक सुंदरकांड पाठ होगा। पक्कापुल स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी श्रीराम सिंह ने बताया कि बजरंग बली को सुबह भोग लगेगा और प्रसाद वितरण होगा।