शुभ योग में हिंदू नववर्ष का पहला प्रदोष व्रत आज

महाकाल की आराधना करने से साधक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं
लखनऊ। प्रदोष व्रत हिंदू धर्म का प्रमुख व्रत है, जिसे हर त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है। इस दिन मुख्य रूप से देवों के देव महादेव की उपासना की जाती है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत पर सच्चे भाव से महाकाल की आराधना करने से साधक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। ये तिथि सुहागिन महिलाओं के लिए और भी खास है, क्योंकि इस दिन व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में मधुरता का वास होता है।
वर्तमान में चैत्र माह जारी है और इस माह में यह व्रत 10 अप्रैल को रखा जा रहा है। इस दिन गुरुवार होने के कारण यह गुरु प्रदोष व्रत होगा। खास बात यह है कि, यह हिंदू नववर्ष का प्रथम प्रदोष व्रत है, जिस पर पूवार्फाल्गुनी नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग बन रहा है। इस दिन चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगा। इस संयोग में भगवान शिव की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इतना ही नहीं शिव परिवार की कृपा से जीवन में खुशियों का वास भी संभव है।

ऐसे करें महादेव को प्रसन्न
अगर आप महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन लाल रंग के वस्त्र, गुड़ का दान करें। साथ ही अन्न का भी दान करना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन इन चीजों का दान करने से साधक को जीवन में अच्छे परिणाम मिलते हैं। साथ ही भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।

प्रदोष व्रत पूजा विधि
प्रदोष व्रत के दिन पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए, फिर साफ कपड़े पहनने चाहिए, फिर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद पूजा स्थल की सफाई करनी चाहिए। पूजा स्थल पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। फिर एक बर्तन में शिवलिंग रखना चाहिए। शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। शिवलिंग पर बेलपत्र, गुड़हल, आक और मदार के फूल अर्पित करने चाहिए। भगवान को चावल और मखाने की खीर का भोग लगाना चाहिए। भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए, शिव पुराण और शिव तांडव स्त्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए. प्रदोष व्रत की कथा का पाठ करना चाहिए। शाम के प्रदोष काल में स्नान के बाद शिव परिवार की पूजा अवश्य करनी चाहिए। आरती के साथ पूजा का समापन करना चाहिए। प्रदोष व्रत पर पूरा दिन उपवास करना चाहिए, व्रत में सात्विक भोजन करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

हे दु:ख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार…

हनुमान जन्मोत्सव शहर भर में श्रद्धा व सत्कार के साथ मनाया गया, बजरंगबली का किया विशेष शृंगार, अर्पित किया सिंदूर लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को...

हनुमान जन्मोत्सव आज, घरों व मंदिरों में होगी विशेष पूजा

लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म में एक पवित्र पर्व है, जो भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार...

श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन संग की मां सिद्धिदात्री की आराधना

लखनऊ। चैत्र नवरात्र के नौवें दिन रविवार को रामनवमी पर माता के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा हुई। नवरात्र का समापन हवन पूजन के साथ...

Latest Articles