नई दिल्ली। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा नई पुस्तक के माध्यम से लड़कियों को मासिक धर्म और बढ़ती उम्र में होने वाले शारीरिक बदलावों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षित करेंगी। पुस्तक का अस्थायी शीर्षक योर बुक ऑफ पीरियड है। वेस्टलैंड प्रकाशन ने रविवार को यह घोषणा की।
यह पुस्तक दिसंबर में आने वाली है और इसमें नौ और तेरह साल की उम्र के बच्चों को लेकर इमानदारी से बात की गई है। यह वेस्टलैंड के बाल प्रकाशन रेड पांडा के तहत प्रकाशित की जाएगी।
टिस्का ने कहा, ‘मुझे पढ़ने लिखने में खुशी होती है और मेरा मानना है कि बच्चों को अच्छी किताबें पढ़ने को मिले ताकि वे माता-पिता की बातों को समझ सकें ना कि उन्हें उनकी बातें भाषण लगें। … मैं एक ऐसी किताब लिखना चाहती थी, जिसकी मेरी बेटी तारा सहित कई युवा लड़कियों को जरुरत है।’
साथ ही उन्होंने कहा ‘और इसलिए मेरे प्रकाशक और मैंने इस किताब को लेकर बात की, जो कि किशोरियों की बढ़ती उम्र में उन्हें मदद करे। इस किताब को लेकर मां और बेटियां दोस्तों की तरह बात कर सकती हैं।’ टिस्का की पिछली किताब एक्टिंग स्मार्ट: योर टिकट टू शोबिज थी।





