लखनऊ। इस बार दीवाली के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में कई नई और आकर्षक लाइटें दिख रही हैं। दीवाली की सजावट के लिए खरीदारी भी खूब हो रही है। खासतौर पर घर के भीतर फूलदान से लेकर दरवाजे की जगमगाती लड़ियों से सजावट की झालरें भी आ गई हैं। इस बार इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का कारोबार 300 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद है।
नाका, लाटूश रोड बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट हैं। यहां से आलमबाग, आशियाना, इन्दिरा नगर, गोमती नगर और अलीगंज के व्यापारी माल खरीदकर बेचते हैं। नाका हिंडोला परिक्षेत्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन मनोचा ने बताया कि 500 से लेकर दो या तीन हजार तक की सजावटी झालरें, लाइटें लोग खरीद रहे हैं। इस बार स्वदेशी छोटी झालरों का व्यापार खूब चमक रहा है। तेज रोशनी वाली लाइटें आई हैं। इसी तरह फूलदान को सजाने वाली लाइटें 1400 से 1500 की रेंज में बिक रही है।
चाइनीज झालरों पर ध्यान नहीं :
इस बार भी दीवाली के लिए खरीदार और व्यापारी चाइनीज झालरों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। एक व्यापारी के अनुसार चाइनीज झालरें खरीदने वाले अक्सर दूसरे वा तीसरे दिन यह बताकर लौटते हैं कि खराब हो गई। ऐसे में खरीदार और व्यापारी दोनों का ही नुकसान हो रहा है। इसलिए बेहतर है कि स्वदेशी झालरें ही खरीदें।
पानी से जलने वाले दीये आकर्षण का केंद्र:
बाजार में सेल से पानी से जलने वाले दीये भी खूब बिक रहे हैं। इसके अलावा शिवलिंग भी इसी तरह के हैं। इनकी कीमत 10 से 12 रुपये प्रति पीस है। दरअसल गोल्डेन पॉलिश वाले प्लास्टिक के दीये में ज्योति के स्थान पर पीला एलईडी बल्ह लगा है। दीये के भीतर टेबलेट सेल लगे हैं और ऊपर दो प्वाइंट हैं। जैसे ही दीये में पानी डालेंगे करेंट के दोनों बिंदुओं का कनेक्शन हो जाएगा और बल्ब जल उड़ेगा। कारोबारियों के अनुसार रंगोली के बीच सजावट के लिए इनकी खरीदारी ज्यादा हो रही है।
दोगुने आकार की बल्ब की झालरें झिलमिलाएंगी:
इस बार मार्केट में 10 एमएम आकार के बल्ब वाली एलईडी लाइटें आई हैं जो ज्यादा आकर्षक हैं। रोशनी तेज होने से दूर से ही यह औरों से अलग दिखाई पड़ती है। अभी तक 5 एमएम आकार वाली एलईडी लाइटें आ रही थी। नाका व्यापारियों ने बताया कि झालरों की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति लड़ी है।
आठ घंटे तक जलेगी बैटरी वाली कैंडल:
ग्राहकों को लुभाने के लिए मोमबत्ती व दीयों को बैटरीचालित बनाकर उतारा गया है। इसमें फ्लोटिंग दीये भी हैं और लैंप या मोमबत्ती जैसी दिखती लाइट भी। दुकानदार बबलू बताते हैं कि 20 रुपये से शुरू होकर इनकी कीमत 100 रुपये तक है। फ्लोटिंग कैंडल व दीये ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ये एक बैटरी से आठ घंटे तक चलेगी। इसके अलावा लालटेन, रंग-बिरंगी बॉल्स वाली लाइटिंग भी उपलब्ध है।
दीपावली को खास बना रही स्वदेशी रंग लाइटें
दीपों व रोशनी के त्योहार दीपावली के लिए बाजार रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से सज गए हैं। झालर लोगों की पहली पसंद बने हैं। ये विभिन्न रंगों में उपलब्ध हैं। इनकी शुरूआती कीमत 100 रुपये से है। घर पर लगाने से सुंदरता बढ़ेगी। चीन की बजाय लोग स्वदेशी वस्तुओं को बाजार में ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दुकानदार अजय कुमार के अनुसार खरीदारों को कलरफुल एलइडी लाइट खूब आकर्षित कर रही हैं। रोशनी घूमती हुई सी प्रतीत होगी। कीमत भी हर किसी के बजट में समा रही है। इनकी खरीदारी 100 से 500 रुपये तक में की जा सकती है। प्लास्टिक के पाइप के अंदर से रंग-बिरंगी छटा बिखेरती यह लाइट सुरक्षा के लिहाज से महफूज हैं। इनसे करंट लगने की संभावना न के बराबर होती है। बाजार में लोगों को लुभाने के लिए हर साल नया माल आता है। खरीदारी करने आए विक्की ने बताया कि हर साल बाजार में रंग बिरंगी लाइटों का नया रूप देखने को मिलता है। इसे देखते ही खरीदने का मन करता है। कई दिन पहले ही बाजार में रौनक शुरू हो गई कह। इस साल बाजार में झालरों के नए-नए डिजाइन आए गए हैं।
एलईडी लाइट से जगमग होगी इस बार दिवाली
दिवाली बाजार में इस बार हर बजट के लिए कुछ न कुछ खास है। बाजारों में विदेशी झालर के साथ-साथ लेजर लाइट भी खरीदारों को खूब लुभा रही हैं। अपर बाजार स्थित आनंद लाइटिंग के प्रोपराइटर निक्की शर्मा बताते हैं कि चीन व जापान में बनी झालर कम पैसे में भरपूर रोशनी दे रही हैं। इन लाइटों की खासियत है कि छत या छज्जे से टकराने के बाद इनकी रोशनी कई रंगों में बंट जाती है। समूह में बंटकर रोशनी घूमती रहती है। इसके अलावा लेजर लाइट मशीन की भी मांग इस बार बढ़ी है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को यह लुभा रही है। मांग बढ़ते ही दुकानदारों ने ज्यादा का आॅर्डर बुक करा लिया है।
40 रुपए से 1.5 लाख की लाइट
दुकानदार अमर बताते हैं कि एलईडी व चाइनीज लाइट्स की ज्यादा मांग है। कस्टमर लेजर लाइट मशीन को ज्यादा तवच्जो दे रहे हैं। इसके अलावा पाइप वाले झालरों की भी मांग है, क्योंकि यह मजबूत व टिकाऊ होती है। उन्होंने बताया कि इस लरी वाली लाइटों की रेंज 40 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है, जबकि सैंडेलियल(झूमर)की रेंज 2 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपए तक है। इंडोर गेट लाइट, एलईडी लाइट, बॉल लाइट और आउटडोर लाइट डिफरेंट लुक के साथ मार्केट में अवेलेबल है।
एलईडी लाइट में बचत ही बचत
एलईडी लाइट वाले झालर व झूमर कम वोल्टेज में भी अच्छी रोशनी देती हैं। इनसे बिजली की खपत भी दूसरी लाइटों की तुलना में कम होती है। 14 वाट के एलईडी बल्ब की तुलना 100 वाट के बल्ब से की जा सकती है।