प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने अध्यनरत छात्र- छात्राओं के लिए राहत भरा आदेश जारी किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने जारी आदेश में कहा है कि जो छात्र दिसंबर की सेमेस्टर परीक्षा में भाग नहीं लेना चाहते हैं. वह अपना परीक्षा फॉर्म जून 2025 के लिए भर सकते हैं इसके लिए उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। बता दे की विश्वविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं लगातार सेमेस्टर परीक्षाएं में भाग नहीं लेते हैं ऐसे में उनसे अन्य शुल्क लिया जाता है लेकिन इस बार कोई शुल्क न होने से छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी।