इतना ही नहीं, प्रतीक सहजपाल की दिव्या अग्रवाल से भी बहस हो गई. उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उन्हें ड्यूटी नहीं दी जाती, तब तक वे अपने काम खुद करेंगे. हालांकि, दिव्या को लगा कि प्रतीकअपने लिए अलग से खाना बनाने के लिए ‘एक्स्ट्रा राशन’ का उपयोग करेंगे और इसके लिए सभी को कीमत चुकानी पड़ेगी। दिव्या फिर प्रतीक पर गैस चूल्हे को पकड़ने के लिए चिल्लाई और उनसे कहा कि वह सबके लिए रोटियां बना लें. उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि कोई भी बिग बॉस का मालिक नहीं है. दिव्या ने तब दावा किया कि उन्हें(प्रतीक) उनके और उनके प्रेमी वरुण सूद की वजह से पॉपुलैरिटी मिली है।