28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

साईं के नाम कार्यक्रम में भक्तिमय हुआ वातावरण

लखनऊ। शनिवार की शाम लखनऊ के साई सेवकों के लिये बहुत ही सुखद रही। सभी का जज़्बा जैसे साई को पा लेने जैसा था। जेसी गेस्ट हाउस, निराला नगर में साईं आश्रम ट्रस्ट लखनऊ द्वारा एक साईं संध्या आयोजित करवाई गई। बाबा की भजनों से सेवा साई की मीरा, मीनू सचदेवा द्वारा सांय 6 बजे से प्रारंभ की गई। साई राम चले आओ….. साई मेरी रक्षा करना… .तुम हमारे हो हम तुमारे है साई ….आपकी कृपा से सब काम….. साई बाबा त्रिपुरारी…आदि भजनो से साई सेवको ने मानसिक रूप से शिरडी का एहसास किया।

मीनू सचदेवा के साथ भजन मंडली के अन्य सदस्यों और जय शंकर वर्मा (बूटी काका) का सम्मान पटका पहना कर किया। परिवार के सदस्यों इंद्रेश सिंह, शिवराम त्रिपाठी, राजेश पटेल, अतुल मिश्रा, दानवीर दीपक, डॉ हिमांशु श्रीवास्तव, हरीश सनवाल, डॉ ऋतु जयसवाल, उमेश यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि ने बाबा को अपनी सेवा दीं। सुंदर दरबार नितिन गुप्ता ने सजाया। जैसा कि कार्यक्रम का नाम था, एक शाम साईं के नाम।। सभी उपस्थित साईं सेवकों ने बाबा के समक्ष एक दीप जला कर अपनी मानसिक उपस्थिति दर्ज कराई।

बाबा को दीप श्रृंखला से विशेष लगाव था और वह द्वारिका माई को दीपों की श्रृंखला से आलोकित रखते थे। जे.सी. गेस्ट हाउस के मालिक अभिषेक को साई परिवार की ओर से उनकी सेवा के लिये, मीनू ने शाल पहना कर सम्मानित किया।भजनों के बीच में ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय मिश्रा (दादा) द्वारा सभी उपस्थित साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। उपस्थित भक्तों को रतन मिश्रा, डॉ मीना पाण्डेय और संध्या मिश्रा आदि ने भोग भंडारा खिलाया और तत्पश्च्यात इन मधुर यादों के साथ सभी उपस्थित भक्तों का, परिवार के मुखिया संजय मिश्रा ने धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

श्वेता शर्मा बोल्डनेस में नम्रता मल्ला को पीछे छोड़ा, वीडियो शेयर कर मचाया धमाल

बॉलीवुड न्यूज। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने बोल्डनेस के मामले में नम्रता मल्ला को भी टक्कर दे रही हैं....

LG ने लॉन्च किये तीन स्पीकर्स, कम कीमत में मिलेगा दमदार साउंड

टेक न्यूज। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी ने भारतीय बाजार में तीन स्पीकर लांच किये हैं। कम्पनी ने एलजी XBOOM सीरीज के तहत इन XG2T, XL9T...

ये छात्र जून 2025 में दे सकते हैं परीक्षा, UPRTOU ने किया बड़ा एलान

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने अध्यनरत छात्र- छात्राओं के लिए राहत भरा आदेश जारी किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने जारी...

Latest Articles