लखनऊ। गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) से पूर्व रविवार को श्रद्धा और आस्था के साथ नगरकीर्तन निकाला गया। पांच प्यारों की अगुवाई में फुलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालु लेकर निकले। पालकी साहिब जिधर से निकलती श्रद्धालु मार्ग को साफ कर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी के लिये फूल बिछाते। शाही सवारी और संगतों पर लोग फूलों की वर्षा करते। गुरुद्वारा नाका से निकल कर नगर कीर्तन पहले नाका चौराहा पहुंचा। यहां सड़क के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के दर्शन के दर्शन किए। इसके बाद चारबाग, गुरू नानक मार्केट, गौतम बुद्ध मार्ग, बांसमंडी चौराहा, लाटुश रोड, श्रीराम रोड, गनेश गंज, नाका होता हुआ नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब वापस पहुंचा। यहां श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी को ह्यगार्ड आॅफ आॅनर पेश किया गया।
छात्र-छात्राओं के बैंड वादन व रंगारंग कार्यक्रम ने मनमोहा
इस दौरान गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, गुरुनानक डिग्री कॉलेज, गुरुनानक विद्यालय चंदर नगर की छात्राओं ने बैंड वादन और खालसा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद दीवान हाल में गुरबाणी कीर्तन और कथा व्याख्यान हुआ। अंत में गुरु का लंगर समूह संगत में वितरित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष डा अमरजोत सिंह, महामंत्री मनमीत सिंह बंटी, कोषाध्यक्ष सुरिन्दर पाल सिंह बक्शी, धार्मिक सेक्रेट्ररी सरबजीत सिंह, यहियागंज गुरुद्वारा के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा, महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
15 नवम्बर को डीएवी में मनाया जाएगा प्रकाश पर्व
श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नाका के अध्यक्ष डा अमरजोत सिंह ने बताया कि 15 नवम्बर को साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) मनाया जाएगा। ऐशबाग रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज मैदान पर सुबह 7.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक प्रकाश पर्व श्रद्धा और सत्कार के साथ आयोजित होगा।