डॉ. सोनल मानसिंह करेंगी योग के दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का शुभांरभ
लखनऊ। राज्यपाल कुलाधिपति, उत्तर प्रदेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे प्राप्त निर्देश के क्रम में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा ज्ञान और अनुभव का संगम योग शीर्षक पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया है जिसका शुभारंभ शास्त्रीय नृत्य विधा में पारंगत भरतनाट्यम एवं ओड़ीसी नृत्य शैली की महान गुरू पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह वर्चुअल रूप से करेंगी। दो दिवसीय वेबिनार 17 एवं 18 जून को चार सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। वेबिनार में देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त योग साधक कलाकार एवं धर्मगुरु योग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। 17 जून को वेबिनार के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र (प्रात: 09:30 से 11:00) में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह एवं डॉ. कामता प्रसाद साहू विभागाध्यक्ष मानव चेतना एवं योग विज्ञान, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से वर्चुअल रूप से ज्ञान और अनुभव का संगम योग शीर्षक पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन देंगी। 17 जून प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र(अपराह्न 12:30 से 02:30) में पद्मश्री रंजना गौहर ,ओड़िसी नृत्यांगना-दिल्ली, पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष-ललित कला एवं संगीत विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, डॉ. प्रेम दवे, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, डॉ. केवल नायक विभागाध्यक्ष-स्कूल आॅफ इन्डोलाजिकल स्टडीज, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट, मॉरिशस से योग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे । 18 जून को द्वितीय दिवस के तृतीय सत्र (प्रात: 09:30 से 11:30) में अयोध्या से जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य जी महाराज, डॉ. पतुम चामरा कथक नृत्य विशेषज्ञ, श्रीलंका, डॉ. आलोक तिवारी, योग शिक्षक, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से योग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे । 18 जून द्वितीय दिवस के चतुर्थ सत्र में प्रो. टिम हॉफमेन, जापान, डॉ. पार्वती दत्ता, सुप्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना एवं निदेशक, महागामी गुरूकुल, छत्रपति सांभाजी नगर, डॉ. ओम नारायण अवस्थी-योग विशेषज्ञ एवं आयुष चिकित्साधिकारी, डॉ. राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान, लखनऊ, डॉ0 अजय मोहन श्रीवास्तव-योग साधक, पूर्व प्राचार्य, साकेत महाविद्यालय, अयोध्या से योग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे ।
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्याल य, लखनऊ की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार विशेष और महत्वपूर्ण है। भारतीय संस्कृति एवं कला को समर्पित विशेष प्रकृति के विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग के संदर्भ में संगीत कला आदि योगाचार्यों का चिंतन एक नये आयाम के साथ संभावनाओं को विकसित करेगा। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलसचिव की डॉ. सृष्टि धवन ने बताया इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वेबिनार से विश्वविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोग विभिन्न विधाओं मे पारंगत महान व्यक्तित्वों का योग पर आधारित व्याख्यान को सुन सकें और उससे जीवन मे योग एवं आध्यात्म के सकारात्मक प्रभाव को आत्मसात कर सकें।