नृत्य नाटिका शिव गंगा की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध किया

कथा में दिखाया गया कि पूरा ब्रम्हांड शिव है और शिव ही शक्ति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान , लखनऊ के सहयोग से सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डीएवी, पी.जी. कॉलेज के पंडित भृगुदत तिवारी आॅडिटोरियम लखनऊ में संस्कृत भाषा मे नृत्यनाटिका शिव गंगा की प्रस्तुति की गई। संस्था की महासचिव डॉ सीमा मोदी ने बताया कि शिव व गंगा पर आधरित है ये नृत्यनाटिका। मुख्य अतिथि सीमा गुप्ता समाजसेवी व विशिष्ट अतिथि मनमोहन तिवारी , प्रबंधक डीएवी पीजी कॉलेज प्रिंसीपल राजीव कुमार त्रिपाठी, सुधीर शुक्ला कार्यवाहक प्राचार्य, बी एन ओझा अध्यक्ष सृजन शक्ति वेलफेयर सोसायटी रहे। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कथा में दिखाया गया कि पूरा ब्रम्हांड शिव है और शिव ही शक्ति है। शिव ने गंगा को अपनी जटाओं में समा लिया और धीरे धीरे धरती पर प्रवाहित किया। कलाकारों में पूजा वर्मा, शैलेंद्र सिंह, तम्मना सिंह, आरती श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, अनन्या सिंह, मुस्कान , सिया सिंह रहे। म्यूजिक मव विनायक तिवारी, कॉस्ट्यूम खुशी सिंह ,लाइट नवनीत मिश्रा, प्रेक्षागृह व्यवस्था संतसेवक यादव , मंच सज्जा शुभम शुक्ला, सीमा प्रजापति , फोटो वेडियो शिवम सिंह, मंच संचालन डॉ सीमा मोदी का रहा।

RELATED ARTICLES

मिट्टी की बनी बोतलें और घड़े कर रहे देशी फ्रिज का काम

बोतलों और घड़ों को नया लुक देकर डिजाइनिंग अंदाज में बाजार में उतारा लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मवैय्या क्षेत्र में इन दिनों...

मंच पर नयी रोशनी बिखेर गया ‘मेरी चिड़िया उसकी चिड़िया’

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव का आगाज, तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17 दिवसीय...

पंजाबी लेखक डॉ. सतिंदर पाल सिंह को किया सम्मानित

चंदर नगर आलमबाग स्थित गुरु तेग बहादुर भवन के सभागार में आयोजनलखनऊ। लेखकों कवियों की अग्रणी संस्था आजाद लेखक कवि सभा उ.प्र. लखनऊ द्वारा...

Latest Articles