जीवन सुधारने के लिए प्रेरित करता है नाटक ‘वो रात’

एसएनए के वाल्मीकि रंगशाला में नाटक का मंचन
लखनऊ। यूपी संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर स्थित वाल्मीकी आॅडिटोरियम में सोमवार को हॉरर कॉमेडी नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक को अंकित श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया गया, जो दर्शकों को हंसी और डर के बीच की अद्भुत यात्रा पर ले गया। यह नाटक नीरज हैस्टिंग्स द्वारा लिखा गया है। वो रात एक ऐसा नाटक है, जो कॉमेडी और हॉरर के तत्वों को मिलाकर एक मनोरंजक और रोमांचक कथा प्रस्तुत करता है। यह नाटक नशे की लत के कारण होने वाली विडंबनाओं और परेशानियों को दशार्ता है, जिनका सामना एक व्यक्ति को करना पड़ता है।
नाटक की कहानी एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नशे का सेवन करता है और एक रात उसके सामने एक आत्मा प्रकट होती है। यह आत्मा एक मुर्दे की तरह दिखती है और व्यक्ति के साथ नोंकझोंक करती है। व्यक्ति इस आत्मा के बारे में जानने की कोशिश करता है और उसकी पहचान का पता लगाने का प्रयास करता है। जैसे-जैसे नाटक आगे बढ़ता है, वैसे वैसे नाटक मनोरंजन और रोमांच की तरफ बढ़ता जाता है। वो रात नाटक एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि नशे की लत के कारण होने वाली विडंबनाओं और परेशानियां कितनी खतरनाक हो सकती हैं और हमें अपने जीवन को बदलने और सुधारने के लिए प्रेरित करता है। नाटक में अहम भूमिका अभिषेक सिंह और अंकिता दीक्षित ने निभायी।

RELATED ARTICLES

वैलेंटाइन वीक : एक दूसरे को टैडी देकर प्रेमी जोड़ों ने कही दिल की बात

लखनऊ। वेलेंटाइन वीक के दौरान चॉकलेट डे के बाद प्रेमी जोड़ों ने टेडी डे मनाया। वेलेंटाइन वीक में इस दिन टेडी बीयर उपहार में...

कहो कबीर हम राम राखे किरपा कर हर राये…

श्रद्धा व सत्कार से मना गुरु हरि राय साहिब जी का प्रकाश पर्व लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज में सिखों...

इस्कॉन में हर्षोल्लास से मनाया गया नित्यानंद त्रयोदशी महा महोत्सव

सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादम संग संपन्न हुआलखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर सेक्टर एफ सुशांत गोल्फ...

Latest Articles