जीवन के संघर्ष की कहानी है नाटक ‘पॉपकॉर्न’

एसएनए के वाल्मीकि रंगशाला में हुआ मंचन
लखनऊ। मेवरिक्स थियेटर की ओर से उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि रंगशाला में लेखक आशीष पाठक द्वारा लिखित नाटक ‘पॉपकॉर्न’ का मंचन हुआ। इस दौरान कलाकार विनय गौड़ ने एकल अभिनय किया। यह नाटक समाज की समसामयिक समस्या जैसे बेरोजगारी, भय, बलात्कार व आर्थिक मंदी जैसे विषय पर आधारित था जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी कहता है, जिसने बचपन से सैनिक बनने का सपना देखा था, लेकिन परिस्थितियों ने उसे ट्रेन में पॉपकॉर्न बेचने के लिए मजबूर कर दिया। यह नाटक केवल उसकी यात्रा नहीं, बल्कि समाज की उन सच्चाइयों का भी चित्रण करता है, जहां सपने अक्सर हकीकत की कठोरता से टकरा जाते हैं। इस कहानी में दर्शक एक ऐसे इंसान से रूबरू होते हैं, जिसकी इच्छाएँ, संघर्ष और हौसला उसकी परिस्थितियों से लगातार जूझते रहते हैं। नाटक भावनाओं की एक गहरी परत को उजागर करता है—कभी यह जोश से भर देता है, तो कभी आंखों को नम कर देता है, पॉपकॉर्न सिर्फ एक नाटक नहीं, बल्कि एक ऐसे आम आदमी की आवाज है, जिसकी कहानी अनकही रह जाती है। संगीत संचालन अमन आर्य, परिकल्पना और निर्देशन विकास दुबे का रहा।

RELATED ARTICLES

प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक परचम लहरा रहे हैं : जयंत

यू.पी.एस.एन.ए.उल्लास समारोह में प्रदेश स्तर पर प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृतलखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से उल्लास...

गौहर रजा को मिलेगा कुंवरपाल सिंह स्मृति सम्मान

कैफी आजमी एकेडमी में तीन मार्च को होगा आयोजनलखनऊ। के.पी. सिंह मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष नमिता सिंह और जनवादी लेखक संघ उत्तर प्रदेश...

बेगम अख्तर की गजल गायकी से रूबरू हुए लोग

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से कार्यशाला का आयोजनलखनऊ। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के गायन विभाग द्वारा सोमवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई।...

Latest Articles