पहाड़ी नृत्य के साथ उत्तराखंड की विभूतियों को किया सम्मानित

अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा ने मनाया अपना 18वां स्थापना दिवस

लखनऊ। सम्पूर्ण भारतवर्ष में उत्तराखण्डियों के लिए कार्य कर रही संस्था अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा का 18वॉ स्थापना दिवस उत्तराखडी वाद्य यत्रों धुन के साथ उद्यान भवन सभागार में बडे़ धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगी राकेश नाथ संरक्षक महासभा एवं विरेन्द्र दत्त सेमवाल रार्ष्ट्रीय मुख्य सलाहकार महासभा उपस्थित रहे। सभी अतिथियो का स्वागत महासभा के रार्ष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिह रावत ,रार्ष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हेमवंत सिह गड़िया , प्रदेश अध्यक्ष रविन्द बिष्ट लखनऊ इकाई अध्यक्ष नारायण जोशी व महासचिव जगदीश बुटोला ने माल्यर्पण, साल उठाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर व गणेश वन्दना -जय गणेश जय गणेश देवा… की वन्दना जिसमें नृत्य रीमा वांणगी, महिमा सिह, रेनू बोरा व रूचिका सिह ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महासभा द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड की पवित्रता एवं गौरव को बनाये रखने में हमारी भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें वक्ता के क्रम में साहित्य पत्रकारिता रंगमंच जगत के जगदीश चन्द जोशी, ललित सिह पोखरिया, डा. किरन काले, महावीर खन्तवाल,व बच्ची सिह डोलिया जिसमें गोष्ठी समीक्षक की भूमिका पूर्व सूचना आयुक्त व पत्रिकारिता से जुडे़ अजय उप्रेती द्धारा निभाया गया। सभी वक्ताओं ने उत्तराखण्ड को कैसा स्वस्च्छ और प्रवित्र रख सके इसपर अपने अपने विचार व्यक्त किये जिससे कि उत्तराखण्ड राज्य का गौरव बना रहे। इसपर महासभा राज्य सरकार को एक प्रतिवेदन देगी तत: पश्चात आगे कार्य किया जायेगा। महासभा ने इस क्रम में दो सामाजिक व्यक्तियों को जो जरूरतमंद परिवारो को बच्चों की शिक्षा व परिवार का भरण पोषण का कार्य कर रहे है ऐसे समाजसेवी मां नन्दा सेवा समिति के नेतृत्व उपं मार्ग दर्शक- सामाजिक क्षेत्र में सुन्दर पाल सिह बिष्ट व पूर्णानन्द तिवारी सेवा संस्थान नेतृत्व व मार्ग दर्शक शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में महेश चन्द जोशी को माल्यार्पण कर साल, प्रतीक चिन्ह,व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
महासभा के रार्ष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिह रावत ने बताया कि 20 जुलाई को महासभा अपना 18वां स्थापना दिवस मना रही है लखनऊ के अलावा 17 प्रदेशो में महासभा की अपना स्थापना दिवस मना रही है अन्य प्रदेशो में भी महासभा जल्दी अपनी इकाईयां गठित करेगी जिससे कि सभी उत्तराखण्डी समाज एक छत के निचे आ कर एक दूसरे के सुख दुख में सहयोग के साथ अपने समाज को समृद्धशाली बना सके। उत्तराखण्डी समाज के लोग जहां भी रहते है अपनी संस्कृति से जुडकर रहते है हमारा समाज समृधिशाली समाज है । द्वितीय स्तर में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बलवंत वांणगी व प्रेम सिह बिष्ट के संयोजन व निर्देशन में की गई- हरेला चौमासी घसेरी गीत के बोल -पंचनाम देवता की जय जयकारा…ठंडमाठू चौमास…झुमैलो नृत्य किगरीका छाला घुघुतीकृजिसमें नृत्य कलाकार पुष्पा सामंत ,नीलम जुयाल, मालती रावत, रजनी राणा, बीना नेगी, झोडा चौफुला नैनीताल ठन्डो पाणी व झनकाफुना में नृत्य कलाकार हेमा वांणगी, सीता रावत, गीता पाण्डेय, हेमा जोशी, मामता आर्या, हेमा, कृष्णा,पीयूष, रोशनी दक्ष,जानकी धना व राधा सरैया नृत्य प्रेमसिह के गुप ने प्रस्तुत किया जिसमें नृत्य कलाकार सीता सेलाकोटी ,द्रोपती मेहर, अम्बा बिष्ट, पुनीता तिवारी व नन्दी देवी रही।
कार्यक्रम का सुन्दर संचालक छाया पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में युवराज सिह परिहार, पुरन सिह बिष्ट, राजेन्द्र जुयाल, मनीष रावत, सोमेन्द्र बिष्ट, दिलीप सिह , शंकर ध्यानी, हरपाल गडिया, महेन्द्र राणा, सहयोग किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजन राजेन्द्र सिह रावत, प्रताप सिंह जंगलिया, डी डी नरियाल, हरीश चंद पंत, अंजलि बोनाल, शशि जोशी, प्रेम सिंह नेगी, जीतेन्द्र नेगी राजेंद्र बिष्ट, दिनेश तिवारी, हरीश चंद भट्ट, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर तिवारी, वीरेंद्र मेहता, नवीन बिष्ट, राजेश भट्ट मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

सावन का दूसरा सोमवार आज, महादेव का होगा विशेष शृंगार

लखनऊ। सावन माह के दूसरे सोमवार को लेकर राजधानी के सभी शिव मंदिरों में तैयारी पूरी हो गई हैं। देर रात से ही मंदिर...

लखनऊ में शूटिंग कर उत्साहित है साउथ के कलाकार

बीके फिल्म की टाइगर सफारी की शूटिंग जारीमुख्य भूमिका में अभिनेता शिथिल पुजारी और अभिनेत्री निमिका रत्नाकर व डांसिंग स्टार धर्मेश का है दमदार...

नृत्य नाटिका में दिखा महिलाओं का दर्द

नृत्य नाटिका द्रोपदी की दास्तान का मंचन लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के सहयोग से उमंग फाउंडेशन द्वारा न्यू एज मोंटसरी स्कूल रकाबगंज में नृत्य...