back to top

आस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज की हार से बचने के लिये दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर

ब्रिसबेन। पिछले बारह साल में अपने न्यूनतम वनडे स्कोर पर सिमटने के बाद मिली शर्मनाक हार को भुलाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को एलेन बॉर्डर फील्ड पर जब दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगी तो बेहतर प्रदर्शन करके टीम को श्रृंखला की हार से बचाने का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा। अगले साल अपनी मेजबानी में होने वाले पचास ओवरों के विश्व कप से पहले भारत को अगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी संयोजन में सुधार करना है तो आस्ट्रेलिया का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बारिश के कारण एक अभ्यास सत्र धुलने के बाद अधूरी तैयारी के साथ उतरी भारतीय टीम पहले मैच में 34.2 ओवर में 100 रन पर आउट हो गई थी मो पिछले बारह साल में इस प्रारूप में उसका न्यूनतम स्कोर था।

मेजबान ने यह लक्ष्य दो सौ से अधिक गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पांच विकेट लेने वाली आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगान शूट के आगे जेमिमा रौड्रिग्स (42 गेंद में 23 रन) के अलावा भारत के अनुभवी बल्लेबाज टिक नहीं सके। गेंदबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन करके आस्ट्रेलिया के पांच विकेट निकाल दिये थे लेकिन लक्ष्य इतना छोटा था कि किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं थी। भारत के लिये एकमात्र अच्छी बात तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की अगुवाई में युवा गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा और कोच अमोल मजूमदार ने भी स्वीकार किया कि अगर बल्लेबाज समझदारी से खेलते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

मजूमदार ने मैच के बाद कहा था, अगर हमारे बल्लेबाज बेहतर खेलते तो मैच हमें अच्छे स्कोर की उम्मीद थी। वैसे यह विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा नहीं था क्योंकि आस्ट्रेलिया ने भी सौ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट गंवा दिये। उन्होंने कहा, अगर हम बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करते तो स्कोरबोर्ड पर और रन होते। इसके बाद तो क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। युवा गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जो भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा संकेत है। स्पिनर प्रिया मिश्रा का यह दूसरा ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा खेला था और आज भी प्रभावी रही। टिटास साधू ने अच्छा पदार्पण किया जबकि रेणुका सिंह का प्रदर्शन प्रभावी रहा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के विवादास्पद फैसले के बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये, बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और विकेटों के बीच दौड़ भी खराब रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने ही शतक जमाने वाली स्मृति मंधाना (नौ) तीसरे ओवर में शूट का पहला शिकार हुई और इसके बाद से भारतीय पारी का पतन शुरू हो गया। चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में लौटी हरलीन देयोल कोई कमाल नहीं कर सकी जबकि युवा प्रिया पूनिया ने भी निराश किया।

टी20 विश्व कप में नाकामी और व्यक्तिगत खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में चल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुरूआत तो अच्छी की लेकिन टिक नहीं सकी। वहीं जेमिमा रौड्रिग्स और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहने के बाद टीम में लौटी रिचा घोष ने भी निराश किया और उनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी में गहराई का अभाव साफ नजर आया। भारत के लिये राहत की बात गेंदबाजों का प्रदर्शन रही। रेणुका ने एक ही ओवर में एलिसे पेरी और बेथ मूनी के विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी तो अपनी दूसरी श्रृंखला खेल रही लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने दो ओवर में ज्ञारह रन देकर दो विकेट चटकाये।

भारतीय टीम को श्रृंखला मे वापसी एकजुट होने के साथ खुद पर भरोसा भी करना होगा। टिटास ने मैच पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक मैच के प्रदर्शन से आप अच्छी या बुरी टीम नहीं होते हैं। हमने एक मैच खेला और यह हमारे अनुकूल नहीं रहा। हम मूल्यांकन कर रहे हैं कि क्या बेहतर कर सकते थे। हमने इस साल कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है, हम इसे वहां से आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा, यहां परिस्थितियां हमारी अनुकूल नहीं है हम इससे तालमेल बिठाने में सक्षम होंगे। भारत को दूसरे मैच में भी गेंदबाजों से इस प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी जबकि आस्ट्रेलिया का ट्रंप कार्ड मेगान का शानदार फॉर्म है।टी20 विश्व कप में अपनी टीम के लिये सर्वाधिक आठ विकेट लेने वाली मेगान ने डब्ल्यूबीबीएल में एडीलेड स्ट्राइकर्स के लिये 13 विकेट लिये। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि भारत को हलके में लेना गलती होगी और दूसरे मैच में भारतीय टीम मजबूती के साथ वापसी करेगी।

मेगान ने कहा था, भारत को कमतर नहीं आंका जा सकता और हम आत्ममुग्ध होने की गलती नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाज अगले मैच में मजबूती से वापसी करेंगे लेकिन मैने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है और मुझे इस लय को कायम रखने की उम्मीद है। अक्टूबर में टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारी भारतीय टीम ने पिछले महीने न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे श्रृंखला में 2-। से हराया था। आस्ट्रेलिया में भारत ने अब तक सत्रह वनडे में से चार ही जीते हैं। पिछली बार 2021 में यहां तीन मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया ने भारत को 2-। से हराया था। आस्ट्रेलिया ने पिछली बार जनवरी में मुंबई में खेली गई श्रृंखला में तीनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था। उस श्रृंखला में 260 रन बनाने वाली फीबी लिचफील्ड ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों को परेशान करते हुए सिफ 29 गेंद में 35 रन बनाये जबकि आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करने वाली जार्जिया वोल ने 42 गेंद में 46 रन बनाकर भारतीयों के लिये खतरे की घंटी बजा दी है। श्रृंखला का आखिरी मैच पर्थ में 11 दिसंबर को होगा।

टीमें :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरलीन देयोल, रिचा घोष, तेजल हसाबनिस, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, प्रिया पूनिया, अरूंधति रेड्डी, जेमिमा रौड्रिग्स, टिटास साधू, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकौर, राधा यादव।

आस्ट्रेलिया : ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

मैच का समय : सुबह 9:45 भारतीय समयानुसार।

RELATED ARTICLES

हमारा संकल्प और प्रतिबद्धता है घोषणापत्र, हर वादा होगा पूरा : तेजस्वी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा...

सीवान में बोले सीएम योगी- बिहार में ‘जंगल राज’ की वापसी को रोकेगा राजग

सीवान (बिहार)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बिहार में “डबल इंजन की सरकार” अराजकता फैलाने वालों को कतई...

राहुल गांधी ने आत्महत्या करने वाली चिकित्सक के परिजन से की बात, न्याय में सहयोग का वादा किया

मुंबई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सातारा जिले में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली महिला चिकित्सक के परिजन से...

गोपाष्टमी आज, भक्त करेंगे गौ माता की पूजा

गोपूजा और गोसेवा के लिए अत्यंत ही शुभ और पुण्यदायी माना गया हैलखनऊ। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी के रूप...

मासिक दुर्गाष्टमी आज, होगी मां अंबे की आराधना

दुर्गा चालीसा का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता हैलखनऊ। हर महीने मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। इस महीने की...

कथक नृत्य का प्रचार-प्रसार किया जाये

बिरजू महाराज कथक संस्थान की हुई बैठकलखनऊ। बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ की कार्यकारी परिषद एवं सामान्य परिषद समिति की बैठक 29 अक्टूबर को...

धर्म की रक्षा के लिए संगठित होकर लड़ना अति आवश्यक है

श्री शिव महापुराण कथा का पांचवा दिन लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा, लखनऊ के तत्वावधान में ज्ञान सरोवर विधालय, वृंदावन योजना, रायबरेली रोड, कालिन्दी पार्क...

बुझ नहीं सकता वह दीपक, हृदय से जिसे जलाया है…

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजनलखनऊ। राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उप्र द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर काव्य/शपथ...

दर्शन और अध्यात्म की हर अवधारणा को दर्शाता है ‘महादेव’

एसएनए के संत गाडगे प्रेक्षागृह में नाटक का मंचनलखनऊ। कारवां थिएटर ग्रुप द्वारा निर्मित नाटक महादेव का मंचन एसएनए के संत गाडगे प्रेक्षागृह में...