10 दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापन
लखनऊ। पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज के एल्डिको शाखा में 10 दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह पूर्वक हुआ। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना कुमकुम धर, संस्कृतिक विभाग के सहायक निदेशक तुहिन द्विवेदी विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर ब्रजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह जी तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ। मां शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। संस्थापक प्रबंधक पूरन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। छात्राओं ने ‘शंकर नमामि’ तथा राधा कृष्ण नृत्य ‘पीत वसन केसरिया के रंग’ की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि प्रख्यात नृत्यांगना सुश्री कुमकुम धर जी एवं विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक तुहिन द्विवेदी का स्वागत प्रबंधक डॉ ब्रजेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ द्वारा किया। ज्ञातव्य है कि बिरजू महाराज कथक संस्थान द्वारा आयोजित इस 10 दिवसीय कार्यशाला में विद्यालय की छात्राओं ने उत्तर प्रदेश की इस प्रमुख शास्त्रीय कथक गुरू गोविंद चौधरी के निर्देशन में सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर गोविंद चौधरी ने भी शुद्ध नृत्य धमार ताल की प्रस्तुति दी।
प्रबंधक डॉक्टर ब्रजेंद्र सिंह ने अपने स्वागत भाषण में बिरजू महाराज कथक संस्थान एवं प्रसिद्ध नृत्यांगना कुमकुम धर का हार्दिक अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रख्यात नृत्यांगना कुमकुम धर ने समस्त छात्राओं की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कत्थक जैसे शास्त्रीय नृत्य विधा, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है, को सीखने के लिए सभी को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। गोविंद चौधरी को उनकी मनमोहक प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली समस्त 19 छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।