सिख समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

अन्य बच्चों को स्मार्ट वॉच प्रदान कर सम्मानित किया गया
लखनऊ। गुरुद्वारा सदर में रविवार को 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 46 मेधावी सिख छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान नम्बरों के हिसाब से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को लैपटॉप, टैब व मोबाइल दिया गया। वहीं अन्य बच्चों को स्मार्ट वॉच प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए आईएएस इंद्रजीत सिंह ने छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से छात्र अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप की सफलता के पीछे आपके अभिभावकों की अहम भूमिका है। ऐसे में कभी न भूलो जिस तरह अपके माता-पिता ने आपका ध्यान रखा है, उसी तरह आपको भी सदा उनकी सेवा के लिए तैयार रहना होगा। माता- पिता से बड़ा दुनिया में कोई नहीं होता। सम्मान पाने वालों में हाईस्कूल की हेजल कौर (प्रथम), जसलीन कौर (द्वितीय), जपलीन कौर ने तृतीय स्थान और इंटर में अर्शप्रीत सिंह (प्रथम), मनजोत सिंह (द्वितीय) व हरमनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर गुरुद्वारा सदर अध्यक्ष तेजपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदर सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष इंदरजीत सिंह समेत छात्रों के अभिवावक व सिख संगठनों के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

रथ पर विराजमान होकर आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ

लखनऊ। भगवान जगन्नाथ शुक्रवार 27 जून को बलभद्र और माता सुभद्रा के साथ शहर भ्रमण के लिए निकलेंगे। वैसे तो भक्त अमूमन दर्शन के...

शास्त्रीय गायन, वादन, कथक और भरतनाट्यम ने मंच पर समां बांधा

भातखंडे : प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रतिभागियों नें दी मनमोहक प्रस्तुति लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ मे चल रहे ग्रीष्मकालीन संगीत एवं कला अभिरुचि...

जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व हुआ सामूहिक हवन यज्ञ

आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा, भाई बलदेव लखनऊ। डालीगंज श्री राधा माधव सेवा संस्थान के बैनर तले स्थित 64वा श्री माधव...

Latest Articles