राजधानी में चटक हुआ रंगों का बाजार, गुलाल व रंगों की धूम

लखनऊ। इस बार होली के त्यौहार पर बाजार में प्राकृतिक रंगो तथा गुलाल की बाहर है। राजधानी में जगह जगह पर रंगो, पिचकारी, मिठाइयों तथा तरह-तरह के मुखोटों से दुकानें सजी हुई हैं। बाजारों में कार्टून वाली पिचकारियों का जलवा देखने को मिल रहा है। गुलाल के साथ पानी में घुलने वाले रंग की बात न हो तो होली अधूरी सी लगती है। खुले हरे व लाल रंग के साथ ही डिब्बा बंद रंग न केवल पानी में मिलाते ही घुल जाएगा बल्कि फूलों की खुशबू के साथ इतना चटक होगा कि वह छूटेगा नहीं। अगली होली तक यह रंग चटक रहेगा। बड़े और छोटे पैक में यह रंग भी बाजार में धूम मचा रहा है।
रंग विक्रेताओं के मुताबिक इस बार चाइनीज पिचकारी तथा रंग बाजार से लगभग गायब है और जो हैं भी उनकी कीमतें इतनी ज्यादा है कि कोई लेना पसंद नहीं कर रहा है। इस बार होली भी दिवाली की तरह मनाए जाने का दावा हो रहा है, दुकानदारों की मानें तो गुलाल अनार, गुलाल बम, तथा गुलाल चटाई की खूब मांग है, विशेषकर बच्चों में यह काफी पसंद किए जा रहे हैं। दरअसल, आपसी सौहार्द रंगो उमंगो तथा प्रेम का पर्व होली का रंग बाजारों में देखा जा सकता है, रंग तथा गुलाल से बाजार सजे हुए हैं। रंग बिरंगी पिचकारी तथा तरह.तरह के चेहरे पर लगाने वाले खिलौने यानी की मुखौटों से बाजार गुलजार है। राजधानी के भूतनाथ, अमीनाबाद, निशातगंज आलमबाग, गोल मार्केट, पत्रकारपुरम चौराहा समेत तमाम जगहों पर विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं, जिनमें मिठाईयां, गुझिया, पापड़, चिप्स रंग, गुलाल, पिचकारी खरीदते हुए लोग नजर आ रहे हैं।

आम, अनार, संतरा और नींबू का फ्लेवर:
इस बार आम, अनार, संतरा और नीबू की खूशबू वाले हर्बल गुलाल आपको होली का नया एहसास कराएंगे। एक पैक में मौजूद ये सभी फलों की खुशबू वाले गुलाल थोड़े महंगे जरूर हैं, लेकिन आपको अलग पहचान देंगे। दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि अब खरीदारी का दौर शुरू हा गया है।

शैंपेन की बोतल से निकलेगा मस्ती का रंग:
लाल, गुलाबी, हरा, बैंगनी, पीला और नीला जैसे रंग जहां हमे विविधता में एकता के रंग में रंगते हैं तो दूसरी ओर से होली में चार चांद भी लगाते हैं। युवाओं के लिए इस बार गुलाल का रंग शैंपेन की बोतल में भरा गया है जिसे खोलते ही हवा में उमंग और मस्ती का एहसास होगा। पूरा माहौल बेला और गुलाल की खुशबू से सराबोर हो जाएगा। अपनी तरह की यह बोतल भी युवाओं के लिए तैयार है।

गुलाल बम भी है खास:
भारतीय गुलाल बम के आगे चाइना का बम फेल हो गया है। बाजार से गायब हुए इस बम में के स्थान पर देश में बना गुलाल बम खास तरीके से तैयार किया गया है। कृष्णानगर के दुकानदार सागर ने बताया कि आग इस बम में आग लगाने के साथ ही धमाके के साथ गुलाल उड़ेगा और करीब 10 से 15 मिनट तक फिजाओं में गुलाल की खुशबू बिखरती रहेगी।

फटेगा सिलेंडर, उड़ेगा गुलाल:
सिलेंडर फटने की बात सुनने से ही जिस दहशत का आभास होता है उससे इतर इस होली में गुलाल का ऐसा सिलेंडर आया जिसके फटते ही उड़ता गुलाल फिजाओं में मस्ती का रंग घोलेगा। ढाई किलों के इस सिलेंडर की कीमत गैस सिलेंडर से कम नहीं है, लेकिन आपकी होली को यादगार जरूर बना देगा।


कपड़ा बाजार हुआ गुलजार:
होली के रंगों के साथ कपड़े की बात न हो, यह कैसे हो सकता है। कृष्णानगर के दुकानदार अखिलेश सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले लोगों में कपड़ा खरीदने में दिलचस्पी बढ़ी है। लुभाने के लिए आॅफर भी दिए जा रहे हैं। आलमबाग के नरेश भवनानी व सतीश आडवाणी ने बताया कि रौनक बढ़ गई है। अगले दो दिनों में और तेजी आने की संभावना है। मास्क लगाकर ही ग्राहकों को आने के लिए कहा गया है। मास्क की भी खरीदारी हो रही है।


3डी पिचकारी और इलेक्ट्रिक गुलाल की डिमांड खूब
लखनऊ। होली के त्योहार से पहले लखनऊ के यहियागंज बाजार में रंग और पिचकारियों की खरीदारी ने जोर पकड़ लिया है। इस वर्ष,बाजार आईपीएल और चुनावी थीम पर आधारित विशेष पिचकारियों से सजा है,जिसमें खरीददारों की खासी दिलचस्पी देखी जा रही है। जबकि बच्चों का दिल कार्टून थीम वाली पिचकारियों ने जीतं लिया है।
दरअसल, लखनऊ का यहियागंज बाजार अपने सीजनल कारोबार के लिए प्रसिद्ध है। विशेष रूप से, जब होली का समय होता है,तो पूरी गली रंगों और पिचकारियों से सजी होती है। इस बाजार के एक व्यापारी आलोक ने बताया, हर वर्ष होली के अवसर पर बाजार नई वैराइटी की पिचकारियों से सजता है. विराट कोहली, धोनी, रोहित शर्मा, और जसप्रीत बुमराह की तस्वीरों वाली पिचकारियों की मांग बहुत अधिक है।
इसके अलावा,बच्चो के लिए भी इस बार कुछ विशेष आकर्षण हैं, जैसे कि 3डी पिचकारी, बीन वाली पिचकारी, हथौड़ी पिचकारी, बाहुबली तलवार, और स्टाइलिश गन जैसे आइटम खूब लुभा रहे है। आलोक का कहना है कि इस बार होली पर दिवाली जैसा आनंद मिलेगा। बाजार में सात आवाज, श्री राम गुलाल, और भगवान वाले इलेक्ट्रिक गुलाल की डिमांड भी खूब है.यहां पिचकारी की कीमतें मात्र 2 रुपए से शुरू होकर, डिजाइन और क्वालिटी के अनुसार बढ़ती हैं।

विराट कोहली वाली पिचकारी पसंद आ रही:
बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों का कहना है कि इस बार नए और अनोखे डिजाइन के पिचकारी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें विराट कोहली वाली पिचकारी खासतौर पर बहुत पसंद आ रही है। बच्चे भी बाहुबली पिचकारी को खूब पसंद कर रहे हैं,जो उन्हें खूब आकर्षित कर रही है। अगर आप भी इस बार यूनिक डिजाइन वाली पिचकारी लेना चाहते है तो आना होगा यहियागंज। आप चारबाग रेलवे स्टेशन से आॅटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है।

RELATED ARTICLES

राजधानी में होली पर सजे रंग-बिरंगे चिप्स-पापड़ के बाजार

लखनऊ। होली का खुमार बाजारों में दिखने लगा है। एक तरफ लोग रंगों के इस त्यौहार में घरों को सजाने के लिए शॉपिंग करने...

हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया…

श्री खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुनोत्सव सांवरिये पर भजन, नृत्य नाटिका, फूलों की होली खेल मनाया गया लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर...

देशप्रेम का असली मर्म समझा गयी मां

स्वतंत्रता सेनानी ने देश व परिवार के लिए दिए बलिदाननाट्यप्रस्तुति देख शिक्षक, छात्र छात्राएं हुए भावुक लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (लखनऊ) के...

Latest Articles