संस्था का मुख्य उद्देश्य साधु-संतों की सेवा करना : रमन जैन

जैन इंटरनेशनल ट्रैड आॅर्गनाइजेशन लखनऊ चैप्टर का शुभारंभ

लखनऊ। जैन समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रैड आॅर्गनाइजेशन (जीतो) की लखनऊ चैप्टर की शुरूवात रविवार को बड़ी ही भव्यता के साथ सम्पन्न हुई। जीतो का मुख्य उद्देश समाज मे सेवा शिक्षा एवं आर्थिक सृद्रढता प्रदान करना है । जीतो समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षित करने का कार्य अपने विभिन्न आयामों के माध्यम से कर रहा है। इसके साथ ही साथ साधु संतों की सेवा करना। इस अवसर पर जीतो ऐपेक्स के प्रेसीडेंट विजय भण्डारी एवं वाइस प्रेसीडेंट कमलेश सोजातिया, श्रमण आरोग्यं के चेयरमैन रमेश हरन एवं महिला प्रकोष्ठ एपेक्स की चेयरपरसन शीतल डुग्गर उपस्थित हुए । विजय जी ने कहा कि हम विश्व मे 32 देशों मे संचालन कर रहे हैं एवं देश मे अब तक हमारे 76 चैप्टर कार्यरत हैं एवं आज लखनऊ मे 77 वां चैप्टर का शुभारंभ होने जा रहा है। जीतो एपेक्स के डायरेक्टर एवं नॉर्थ जोन के चेयरमैन रमन जैन ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हमारी सेवाएं देश के कोने कोने तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुच सके इसके लिए हम वचनबद्ध हैं।
महामंत्र णमोकार के पाठन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वालन विधान परिषद सदस्य डा महेंद्र सिंह द्वारा किया गया। नॉर्थ जोन के महासचिव विकास जी ने उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य सभा सांसद डा दिनेश शर्मा की गरिमामई उपस्थिति रही। डॉ साहब ने चैप्टर के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार निस्वार्थ सेवा सिर्फ और सिर्फ जैन समाज निरंतर करता आ रहा है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्य मंत्री बृजेश पाठक कार्यक्रम मे उपस्थित हुए और बधाई देते हुए कहा की जीतो जिस प्रकार से समाज को मजबूत करने का कार्य कर रहा है उसमे सरकार द्वारा जो भी मदद आवश्यक होगी तत्काल प्रदान की जाएगी । जीतो जॉब्स का जिक्र करते हुए कहा कि बेरोजगारी कम करने हेतु ईससे बेहतर उपाय नहीं हो सकता है । उत्तर प्रदेश सरकार मे केबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह एवं राज्य परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह भी उपस्थित हुए एव लखनऊ चैप्टर के पदाधिकारियों को बधाई दी। सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा एवं पवन सिंह, लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, मुख्य मंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्रवण सिंह बघेल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत भाटिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लखनऊ विभाग प्रचारक अनिल जी ने भी उपस्थित होकर लखनऊ चैप्टर को बधाई दी।
इस अवसर पर लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन के रूप मे पी के जैन, वाइस चेयरमैन संजीव जैन एवं गुंजन जैन, महासचिव अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष विमल चंद्र जैन एवं संयुक्त मंत्री गौरव जैन ने शपथ लेकर पद भार ग्रहण किया। सलाहकार के रूप मे कैलाश चंद्र कागजी, हंसराज जैन, अरविन्द कुमार जैन एवं धीरज कुमार जैन नियुक्त किए गए। चैप्टर मे महिला प्रकोष्ठ की भी स्थापना की गई जिसमें अमिता जैन को अध्यक्ष एवं मनीषा जैन को महासचिव नियुक्त किया गया ।
लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन पी के जैन ने आश्वासन दिया की लखनऊ मे अति शीघ्र एक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा जिससे अवध क्षेत्र के बच्चों को बेहतर वातावरण मे शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होते रहेगे । महासचिव अभिषेक जैन ने उपस्थित सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन मे लखनऊ चैप्टर नए उचाइयों को प्राप्त करेगा। इस अवसर पर अर्पित जैन, राजीव जैन, नितिन जैन, अंकित जैन, सौरभ जैन, राहुल जैन, ऋषभ जैन, समक्ष जैन, रितेश जैन, संजय जैन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

रथ पर विराजमान होकर आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ

लखनऊ। भगवान जगन्नाथ शुक्रवार 27 जून को बलभद्र और माता सुभद्रा के साथ शहर भ्रमण के लिए निकलेंगे। वैसे तो भक्त अमूमन दर्शन के...

शास्त्रीय गायन, वादन, कथक और भरतनाट्यम ने मंच पर समां बांधा

भातखंडे : प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रतिभागियों नें दी मनमोहक प्रस्तुति लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ मे चल रहे ग्रीष्मकालीन संगीत एवं कला अभिरुचि...

जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व हुआ सामूहिक हवन यज्ञ

आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा, भाई बलदेव लखनऊ। डालीगंज श्री राधा माधव सेवा संस्थान के बैनर तले स्थित 64वा श्री माधव...

Latest Articles