नई दिल्ली: टीवी पर भोली सी संध्या बींदणी बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) को कौन नहीं जानता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका सिंह (Deepika Singh) रियल लाइफ में अपने बहू वाले किरदार से काफी अलग बोल्ड और फिटनेस फ्रीक हैं. अब दीपिका को बोल्डनेस का कुछ ऐसा चस्का चढ़ा है कि उनके चाहने वालों को उनके नए वीडियोज ने करारा झटका दिया है।
आपको बता दें कि एक दौर में टीवी के फेमस सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में संध्या का किरदार निभाने वालीं दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से कुछ वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें वह लहरों के संग मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन वीडियोज में कभी वो अपने डांस करती दिख रही हैं तो कभी वो वर्कआउट करती हुई. उनके लुक की बात करें तो उन्होंने यहां अपनी इमेज को तोड़ते हुए काफी बोल्ड अंदाज में खुद को पेश किया है. वह शॉर्ट्स और एक ब्रालेट स्टाइल टॉप में नजर आ रही हैं.
बता दें कि दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने ‘दिया और बाती हम’ सीरियल से एक्टिंग करियर शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित ‘कमा के खाले’ फिल्म में नजर आएंगी.