-गौतम बुद्ध इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव
लखनऊ। वन्देमातरम, वन्देमातरम, भारत माता की जय, भारत माता की जय जैसे जयघोष के साथ आतंकवाद का सिर कुचलते भारतीय जवानों का अदम्य शौर्य आॅपरेशन सिंदूर की याद ताजा कर गया, यह अवसर था आज अपराह्न सरोजनी नगर गौरी रोड स्थित गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव का, जहां देश भक्ति के साथ अनेकता में एकता की प्रतिमूर्ति दिखाई दी।
इसके पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी.आर.पी.एफ के डीआईजी चितरंजन महापात्रा ने दीप प्रज्ज्वलित और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक सोमिल कुशवाहा और प्रधानाचार्या पिंकी शुक्ला ने मुख्य अतिथि सी.आर.पी.एफ के डीआईजी चितरंजन महापात्रा एवं उनकी पत्नी, विशिष्ट अतिथि यू.पी. एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आॅफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश गुप्ता को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर गौतम बुद्ध स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।
समारोह का मुख्य आकर्षण आॅपरेशन सिंदूर रहा, आधे घण्टे के इस लघु नाटक में बच्चों ने अपने दमदार अभिनय से उपस्थित लोगों में देश भक्ति की अलख जगाई। अगले क्रम में छात्र-छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रस्तुत कर अनेकता में एकता की मिसाल कायम की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ रश्मि शर्मा, डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे।





