तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन का शुभारम्भ हुआ
लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से संस्था भारतोदय द्वारा महावीर सभागार, श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्द्यालय, राजाजीपुरम, लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय नाट्य समारोह में चन्द्रभाष सिंह द्वारा लिखित नाटक कबीरा का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन जूही कुमारी ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के सचिव श्री गिरीश चंद मिश्र एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवधेश प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्जवल करके किया गया। नाटक कबीरा कबीरदास जी के द्वारा समाज को दी गयी शिक्षाओं एवं निर्गुण भक्ति पर आधारित है। कबीरदास न केवल संत थे, बल्कि एक विचारक सुधारक भी थे एवं समाज की बुराईयो को दूर करने का प्रयास किया। नाटक की शुरूआत कबीर साहेब के स्वर्गवास से होती है एवं अन्तिम संस्कार के लिए आपस में लड़ते झगड़ते है। नाटक में दिखाया गया कि कबीर अपनी काया में नहीं बल्कि अपने दोहो, रमनियों व साखियों के माध्यम से दी गयी शिक्षाओं में है।
नाटक अंत में सभी दर्शको से कबीर बनने के लिए कहता है कि उनकी कोई एक बात अपने जीवन में उतार लेना है। ईश्वर हमारे अन्दर है। कबीर वाणी जीवन का अर्थ है, मर्म है, सौन्दर्य है, दर्शन भी है।
मंच पर जूही कुमारी, दीना भारती, अनामिका रावत, उज्जवल सिंह, अभय प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय, अनूप जयसवाल, अतुल, समीम बागची, राहुल सिंह, मुकुल चौहान,आर्यन साहू, शिवम मिश्रा, अभिषेक कुमार, आशीष, विजय सिंह आदि कलाकरों ने किरदारो में अपनी अलग छाप छोड़ी। अन्त में संस्था सचिव एवं अध्यक्ष ने लोगो को धन्यवाद दिया और कलाकारो की हौसला अफजायी कर, कलाकारों को प्रशस्ती पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।