ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर राजधानी के हनुमान मंदिरों में विधि-विधान से हुई पूजा-अर्चना, लगा भंडारा
लखनऊ। हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड पाठ से गुंजायमान वातावरण, हनुमान मंदिरों में कतारों में खड़े श्रद्धालु, घंटों की आवाजों से गुंजायमान मंदिर। कुछ ऐसा ही माहौल ज्येष्ठ के दूसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में देखने को मिला। सुबह से लगी कतारें देर शाम तक लगी रहीं। मध्यरात्रि को महाआरती के संग मंदिरों के कपाट बंद हुए। अलीगंज के नए पुराने हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु मंदिरों घंटों श्रद्धालु लाइन में लगे रहे। हालांकि नए हनुमान मंदिर में दोपहर बाद श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई और देर रात तक लगी रही। हनुमान सेतु मंदिर का मुख्य द्वार पर कतारें लग रहीं। हनुमान मंदिरों के पास मेले में श्रद्धालुओं ने खरीदारी भी की। हनुमान मंदिरों गर्मी से बचने के इंतजाम भी किए गए थे।
हर जुबान पर पवनसुत का नाम: श्रीराम भक्त हनुमान के दर्शन की अभिलाषा श्रद्धालुओं में देखते ही बन रही थी। सभी अपने.अपने तरीके से पवनसुत का नाम ले रहे थे तो कोई फूलों से बाबा का श्रृंगार तो कोई हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ कर रहा था। पक्कापुल स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर, पक्कापुल स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, कानपुर रोड एलडीए कालोनी स्थित नागेश्वर धाम द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर, कृष्णानगर के इंद्रलोक कॉलोनी स्थित श्री केशरी नंदन जिद्दी हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर समेत कई मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रहीं।
डंडइया स्थित गुलाचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर, चौक स्थित छांछीकुंआं मंदिर, हजरतगंज केदक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर, सीतापुर रोड स्थित हाथी वाले बाबा मंदिर के अलावा कल्याण गिरि मंदिर, इंदिरानगर सी-ब्लाक हनुमान मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर, बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, बारा बिरवा स्थित हनुमान मंदिर, मौनी बाबा मंदिर, आशियाना के छुआरेवाले हनुमान मंदिर, महानगर हनुमान मंदिर, गोलागंज के शिव दुर्गा हुनमान मंदिर समेत तमाम मंदिरों में श्रृंगार के बाद दिन भर केसरीनंदन के दर्शनों को भक्त जुटे रहे।
सोने-चांदी से श्रृंगार, बंटा छप्पन भोग:
तालकटोरा के एवरेडी चौराहे स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में संकटमोचन का सोने और चांदी के बर्क से श्रृंगार किया गया। मंदिर के महंत रमेश द्विवेदी भक्तों ने भजन संध्या में बाबा का गुणगान किया। अभिषेक श्रृंगार के बाद यहां डीएन अवस्थी के सानिध्य में भगवान को सवा मनी का भोग लगाया गया और फिर उसका वितरण किया गया। अमीनाबाद स्थित हनुमान मंदिर में भी विशेष हवन.पूजन किया गया। हर ओर भंडारों की धूम रही।
सुबह 4 बजे हुई मंगला आरती:
लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग स्थित हनुमान सेतु मंदिर में दूसरे बड़े मंगल पर सुबह 4 बजे मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खोल दिये गये। भक्तों को प्रसाद वितरित करने के लिए भारी तादाद में लड्डू बनाया गया था। भक्त रात 12 बजे तक लगातार दर्शन करने पहुंचते रहे। सुबह 6 बजे और रात 8 बजे विशेष आरती का आयोजन किया गया।
सुंदरकांड पाठ संग भजन कीर्तन:
जेष्ठ माह के दूसरे मंगलवार पर कानपूर रोड एलडीए कॉलोनी में विभिन्न स्थलों पर हनुमान भक्तो द्वारा सुन्दरकाण्ड, भजन कीर्तन संग विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं शारदा नगर योजना के रूचि खंड में दक्षिणमुखी बालाजी ट्रस्ट द्वारा बालाजी मंदिर पर सुन्दर कांड का पाठ कर विधिवत हवन पुजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गय।
भंडारे में कहीं आइसक्रीम तो कहीं बंटा कढ़ी-चावल

लखनऊ। ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगल पर जगह.जगह भंडारों का आयोजन किया गया। अपनी श्रद्धा के अनुसार कोई आइसक्रीम बांट रहा था तो कोई कढ़ी.चावल का वितरण कर रहा था। पूड़ी सब्जी, राजमा, छोला-चावल, आम का पना, गुणधनिया, बूंदी व शर्बत का वितरण हो रहा था। पक्कापुल स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सामने कढ़ी-चावल, बूंदी और 51 किग्रा हलवे का वितरण किया गया। परिवर्तन चौक पर समन्वय सेवा समिति के मनीष शुक्ला की ओर से लगाए गए भंडारे पर पूड़ी, सब्जी व चावल का का वितरण किया गया। कपूरथला चौराहे के पास पूर्वाह्न 11 बजे से पूड़ी सब्जी का वितरण शुरू हुआ तो कृष्णानगर में पूड़ी सब्जी के साथ ही बूंदी का वितरण सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। आलमबाग के नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के मनीष अरोड़ा के संयोजन में कढ़ी चावल, बूंदी, पना और शर्बत का वितरण किया गया। ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी के सानिध्य में कानपुर रोड के उत्तम लान में बूंदी का वितरण किया गया।
कोनेश्वर महादेव मंदिर में 101 किलो बूंदी का भोग:
चौक स्थित कोनेश्वर महादेव मंदिर में सुबह और शाम बजरंगबली की आरती हुई। सुबह पांच बजे से ही भक्त बजरगंबली के दर्शन के लिए पहुंचने लगे। बजरंगबली को 101 किलो बूंदी का भोग लगाया गया। कोनेश्वर महादेव प्रबंधक कमेटी के मंत्री अनिल कपूर ने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर के बाहर भण्डारे का आयोजन हुआ। सुबह से लेकर शाम तक सब्जी पूड़ी का प्रसाद बांटा गया। शाम को भजन मण्डली की ओर से सुन्दरकाण्ड का पाठ हुआ।
एक कुंतल बूंदी का लगा भोग :
चारबाग स्थित प्राचीन त्रिलोचन हनुमान मंदिर में जेठ के दूसरे बड़े मंगल पर पवनसुत हनुमान को एक कुंतल बंूदी का भोग लगााय गया। मंदिर के पंडित देवी प्रसाद चतुवेर्दी ने बताया कि इस बार दूसरे बड़े मंगल के साथ महंत देवदत्त गिरी जी महाराज की पुण्यतिथि भी मनाई गयी। सुबह पांच बजे आरती के बाद 51 किलो लड्डू और एक कुंतल लड्डू का भोग लगाया गया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
अलीगंज नया हनुमान मंदिरमें 36 घण्टे लगातार भक्तों ने किए दर्शन:
अलीगंज हनुमान मंदिर में बजरंगबली का भव्य शृंगार हुआ। दिन भर में 11 बार चोला बदला गया। सोमवार दिन में 12 बजे मंदिर का खुला कपाट मंगलवार रात 12 बजे बंद हुआ। 36 घण्टे लगातार भक्तों ने दर्शन किए।
मंदिर के कार्यालय अधीक्षक राकेश दीक्षित ने बताया कि बजरंगबली को 2.5 कुंतल लड्डू, एक हजार कालाजाम, सब्जी-पूड़ी और हलवा का भोग लगाया गया। मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रभु के दरबार पहुंचकर हाजिरी लगाई।
शहर में जगह-जगह लगे भंडारे
लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग स्थित हनुमान सेतु मंदिर में सोमवार रात 12 बजे से भक्तों की भीड़ जुटने लगी। मंगलाआरती के साथ मंदिर के कपाट खुले। मंगलवार को सुबह और शाम बजरंगबली की भव्य आरती हुई। भक्तों ने जय श्री राम और पवनसुत हनुमान के जयकारे लगाए। मंदिर के आचार्य चन्द्रकांत द्विवेदी ने कहा कि ज्येष्ठ माह के चारों बड़े मंगल पर बजरंगबली की अपने भक्तों पर खास कृपा होती है। मंदिरों के बाहर से लेकर आॅफिस और अन्य जगहों पर बजरंगबली के भक्तों द्वारा भंडारों का आयोजन किया। जहां पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, कढ़ी-चावल, बूंदी, शर्बत, पानी आदि भक्तों में प्रसाद के तौर पर वितरित हुए।