मुम्बई। बॉलीवुड की दुनिया में कुछ ऐसी फिल्में भी बनी है जिसे हर सदी में याद किया जाएगा. इसी फेहरिस्त में शामिल है ‘शोले’. इस फिल्म के हर किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म के हर अभिनेता ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता है. शोले फिल्म में ‘सांभा’ का एक ऐसा किरदार था जिसे कोई नहीं भूल सकता. सांभा इस फिल्म के खूंखार विलेन गब्बर का दाहिना हाथ था. इस किरदार को मैक मोहन ने निभाया था. अक्सर लोग पर्दे के पीछे की कहानी जानना चाहते हैं. आज हम आपको ‘सांभा’ की बेटी से मिलवाएंगे जो खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को फेल करती हैं
मैक मोहन को तीन बच्चे हैं. उनकी दूसरी बेटी विनती मक्किनी हुस्न के मामले में अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सनसनी भी मचाती हैं वह एक अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर हैं. विनती हुस्न के मामले में फिल्मी हसीनों को जबरदस्त टक्कर देती हैं. वो अपनी फैमिली से बेहद क्लोज हैं. मैक मोहन की बीवी का नाम मिनी मक्किनी है. दोनों ने साल 1986 में शादी रचाई थी. उन्हें दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी मंजरी बॉलीवुड में फिल्म डायरेक्शन करती है.
गौरतलब है कि बॉलीवुड का यह उम्दा कलाकार अब हमारे बीच में नहीं हैं. 10 मई 2010 को 72 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था. वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. शोले के सांभा की एक और दिलचस्प बात है जो शायद बहुत कम लोग जानते हैं. दरअसल शोले के सांभा यानि मैक मोहन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के सगे मामा थे