प्रतिदिन गीता का अध्ययन करने पर भी जोर दिया
लखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मन्दिर (इस्कॉन) लखनऊ के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी एवं श्रीमती अचिंत्यरूपिणी माताजी निदेशक इस्कॉन गर्ल्स फोरम ने आज आर्यावर्त कालेज, शहीद पथ लखनऊ मे छात्र/छात्राओं को श्रीमद भगवत गीता के माध्यम से आज की भागदौड़ भरी दुनिया में तनाव से कैसे उबरें, आध्यात्मिक और भौतिक जीवन को कैसे प्रबंधित करें, छात्रों को चिंता, अति-चिंतन एवं तनाव प्रबंधन के सम्बन्ध मे बताया। उक्त विषयों से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्न छात्र/छात्राओं द्वारा पूछे गये श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी एवं श्रीमती अचिंत्यरूपिणी माताजी ने उनको श्रीमद भगवद्गीता के आधार पर तर्कसंगत ढंग से समझाया। अपरिमेय श्याम प्रभुजी एवं श्रीमती अचिंत्यरूपिणी माताजी ने छात्रों और शिक्षकों को आध्यात्मिक ज्ञान बहुत गंभीरता से लेने और प्रतिदिन गीता का अध्ययन करने पर भी जोर दिया। सत्र बहुत ही संवादात्मक रहा ’ कार्यक्रम के अंत मे सभी शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा हरे कृष्ण महामंत्र का उच्च स्वर मे जप किया गया, जिससे वातावरण कृष्णमय हो गया।