सुन्दरकाण्ड पाठ के संग हुई भजन संध्या, चला भण्डारा
लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग पुराना हैदराबाद स्थित श्रीसंकटहरण पंचमुखी हनुमान मंदिर का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। हनुमान मंदिर ट्रस्ट के आरपी शर्मा ने बताया कि प्रात: मंदिर खुलने के साथ ही हनुमानजी को अष्टगंध से स्नान कराके नवीन श्रृंगार किया गया तत्पश्चात पं.दिनेश दीक्षित, पंकज पवन मिश्रा, पं.दिनेश कुमार मिश्र ने सम्मिलित रूप से हनुमान जी का सहस्रार्चन से पूजन किया। हवन पूजन के साथ प्रभु को बूंदी, पूरी सब्जी का भोग लगाकर मंडराने का प्रारम्भ हुआ। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद चखा। संध्याकाल सत्र में सुधांशु शुक्ला, एसडी सावंत, बीके सक्सेना, सिद्धार्थ अग्रवाल, अजय मेहरोत्रा, ज्योति किरन रतन, पं.जितेंद्र दीक्षित, महेन्द्र, हेमन्त कुमार चतुवेर्दी, ब्रजेश कुमार, पवन शर्मा, कल्पना अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अभय सेठ आदि भक्तों के द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ के साथ भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।