back to top

Test Match : भारतीय स्पिनबॉल का सामना अब इंग्लैंड के बैजबॉल से, कल से शुरू होगा मैच

हैदराबाद। अपनी सरजमीं पर पिछले 12 साल से टेस्ट क्रिकेट में चले आ रहे भारत के दबदबे को कड़ी चुनौती मिलेगी जब आक्रामकता की नयी परिभाषा गढने वाली इंग्लैंड टीम से बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम का सामना होगा। भारत को आखिरी बार अपनी धरती पर 2012 में एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से हराया था। उसके बाद से भारत ने लगातार 16 श्रृंखलायें जीती है जिनमें सात में क्लीन स्वीप किया है।

इस दौरान भारत ने अपनी मेजबानी में 44 टेस्ट खेले और सिर्फ तीन में पराजय का सामना किया। अगर दबदबे की बात की जाये और अस्सी के दशक की वेस्टइंडीज या उसके बाद की आस्ट्रेलियाई टीम भी कहीं नहीं ठहरती। पिछले एक दशक में इस प्रदर्शन के पीछे अनुकूल पिचों और गेंदबाजों का भी योगदान रहा जिन्हें पता था कि इन पिचों का फायदा कैसे उठाना है। भारत की कामयाबी की गाथा लिखने में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की भी अहम भूमिका रही।

टर्न लेने वाली पिच पर पहले मैच में अश्विन और जडेजा एक बार फिर भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड टीम अतीत में दोनों का सामना कर चुकी है और खास तौर पर अश्विन को लेकर काफी चिंतित होगी। सैतीस वर्ष के अश्विन में अभी भी 17 साल के युवा जैसा जोश है। वह 2012 से अब तक 46 टेस्ट में 283 विकेट ले चुके हैं। जडेजा को उनका सहयोगी कहा जा सकता है लेकिन अपने आप में भी वह काफी खतरनाक गेंदबाज हें। उनकी सटीक पड़ती गेंदें टर्निंग पिच पर बल्लेबाजों को चकमा देने के लिये काफी हैं। उन्होंने इस दौरान 39 टेस्ट में 191 विकेट लिये हैं। दोनों मिलकर 21 की औसत से 500 के करीब विकेट ले चुके हैं।

भारतीय टीम में तीसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल का कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है और संभावना अक्षर की अधिक लग रही है। इंग्लैंड टीम को पता है कि भारत में खेलने के लिये कितनी भी तैयारी कम है और इसके लिये उन्हें मानसिक मजबूती की भी जरूरत होगी। उनके लिये राहत की बात यह है कि पहले दो टेस्ट में रन मशीन विराट कोहली नहीं खेलेंगे जो निजी कारणों से बाहर हैं।

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 मैचों में 1991 रन बनाये हैं जिनमें पांच शतक शामिल हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार कोहली के विकल्प के तौर पर हैदराबाद और विशाखापत्तनम टेस्ट के लिये टीम में शामिल होंगे। चौथे और पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल उतर सकते हैं जबकि कोना भरत विकेटकीपिंग करेंगे।

इंग्लैंड ने 2022 के आखिर में पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से हराया लेकिन यहां चुनौती काफी कठिन होगी। युवा आफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीजा मिलने में देरी से भी उन्हें परेशानी हुई है। कप्तान बेन स्टोक्स कह ही चुके हैं कि वह बशीर को लेकर काफी दुखी हैं। कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान स्टोक्स की आक्रामक शैली बैजबॉल के दम पर इंग्लैंड ने काफी कामयाबी हासिल की है। उसे एक बार फिर एक ईकाई के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसमें जो रूट और स्टोक्स पर रन बनाने और जेम्स एंडरसन तथा स्पिनरों पर विकेट लेने की जिम्मेदारी होगी।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, ध्रुव जुरल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गुस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, डान लॉरेंस, जाक क्राली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, जो रूट, मार्क वुड।

मैच का समय : सुबह 9 . 30 से।

RELATED ARTICLES

टी20 वर्ल्ड कप 2026: गिल और जितेश बाहर, ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी

भारत ने पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप 2026 और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20I सीरीज के लिए 15...

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए : CM योगी

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोगों को विदेश भेजने के...

मलयालम फिल्मों के अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का निधन

नई दिल्ली। मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का शनिवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी फिल्म जगत के...

क्रिसमस की खुशियां दोगुनी करेंगे रंग-बिरंगे केक, कर रहे आकर्षित

लखनऊ। क्रिसमस की खुशियां केक से मुंह मीठा किए बिना बिल्कुल अधूरी हैं। रम और प्लम केक के अलावा बाजार में केक की ढेरों...

सम्पूर्ण विश्व के लिए पथ-प्रदर्शक है भातखंडे : राज्यपाल

भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का समापन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया समापन दिवस बना भाव-विभोर, संगीत व नृत्य की अनुपम प्रस्तुतियों ने मोहा...

बेतसैद फेलोशिप ट्रस्ट में मनाया गया क्रिसमस

गीतों और सामूहिक नृत्यों द्वारा मसीह की महिमा दिखायीलखनऊ। बेतहसदा फैलोशिप ट्रस्ट (दया का घर) द्वारा मसीह यीशु का जन्म उत्सव का आयोजन मोहान...

राम-भरत मिलाप की कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

भजनों की अमृत वर्षा से सराबोर हुई शंकरपुरी कॉलोनी लखनऊ। चिनहट के कमता स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ के पावन...

‘आपरेशन सिंदूर’ में दिखी देश भक्ति के साथ अनेकता में एकता की प्रतिमूर्ति

-गौतम बुद्ध इंटर कालेज का वार्षिकोत्सवलखनऊ। वन्देमातरम, वन्देमातरम, भारत माता की जय, भारत माता की जय जैसे जयघोष के साथ आतंकवाद का सिर कुचलते...

संस्कृति और सामाजिक चेतना से सराबोर हुआ ‘रिवायत’

कई विभूतियां हुई सम्मानितलखनऊ। महिला सशक्तीकरण को समर्पित अदीरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव रिवायत के दूसरे दिन शनिवार को संगीत नाटक अकादमी,...