वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। इसके साथ ही चार एम्बुलेंस स्टेडियम में चौबीस घंटे खड़ी रहेंगी।
डिप्टी सीएमओ डॉ. रवि पाण्डेय का कहना है कि स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो एंबुलेंस और दो एंबुलेंस अस्पतालों से भेजी जायेंगी, जिसमें से दो में विशेषज्ञ डॉक्टर और दो में फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। यह डॉक्टर स्टेडियम में आने वाले क्रिकेटर्स को स्टेडियम तक पहुंचे के दौरान उनके साथ रहेंगे। इसके बाद दर्शकों की इलाज के लिए भी डॉक्टर सहयोग करेंगे। वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल और लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय से एक-एक विशेषज्ञ डॉक्टर और एक-एक एंबुलेंस भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में क्रिकेटर्स के लिए अलग से सहारा अस्पताल के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। जो केवल उनकी देखभाल के लिए ही रहेंगे।