मुंबई। अभिनेत्री तारा सुतारिया फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंती 2 में अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे। वह इससे पहले श्रॉफ के साथ बागी 2, और बागी 3 में काम कर चुके हैं।
सुतारिया ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह दोबारा नाडियाडवाला के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। इन दोनों की तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 की रीमेक आने वाली है।
उन्होंने लिखा, अपने पंसदीदा लोगों के साथ फिर से काम करूंगीउ मुझ में विश्वास करने के लिए साजिद सर आपका शुक्रिया। हीरोपंती2। वहीं ट्विटर पर श्रॉफ, खान और नाडियाडवाला ने इस फिल्म में सुतारिया का स्वागत किया है।