तमिलनाडु: पेयजल की मांग को लेकर नौ लोगों ने खुद को आग लगाने की कोशिश की

सलेम। तमिलनाडु के सलेम जिले में बृहस्पतिवार को बीते कुछ दिनों से कथित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने को लेकर नौ लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस ने कहा, अनियमित मजदूर सुब्रमणि ने अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसमें इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने की बात कही गई थी। फिर भी कोई कार्वाई नहीं होने के कारण सुब्रमणि ने पानी छोडऩे वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद भी कार्वाई नहीं होने पर दिहाड़ी मजदूर, चार महिलाओं समेत अपने आठ संबंधियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा, खुद पर केरोसीन डाला और आग लगाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि तुरंत वहां पहुंची पुलिस ने सभी नौ लोगों को काबू में किया और थाने ले गई, जहां पहुंचने पर भी सुब्रमणि अपनी मांग पर अड़ा रहा। पुलिस और जिला अधिकारियों द्वारा पानी छोड़े जाने के लिए कदम उठाने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने आत्महत्या का विचार त्याग दिया।

RELATED ARTICLES

सिख विरोधी दंगे केस में सज्जन कुमार दोषी करार, 18 फरवरी को कोर्ट सुनाएगी सजा

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो...

चैम्पियंस ट्रॉफी टीम के चयन में लिया जोखिम क्या आयेगा भारत के काम, आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब

बेंगलुरू। कोच गौतम गंभीर का फलसफा रहा है कि जितना अधिक जोखिम, उतना ही अच्छा फल लेकिन चोट के कारण करिश्माई तेज गेंदबाज जसप्रीत...

बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में भारत ने मकाऊ को 5-0 से हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

किंगदाओ (चीन). भारत ने अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में ग्रुप डी के शुरूआती मुकाबले में बुधवार...

Latest Articles