- कथक गुरु पं बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ संस्कृति विभाग उप्र का आयोजन
लखनऊ। पदमविभूषण कथक सम्राट पं बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ संस्कृति विभाग उप्र की दस दिवसीय कथक कार्यशाला का समापन हुआ। सगक आयोजन राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ, गोसाईगंज, लखनऊ में आयोजित कार्यशाक के समापन समारोह की मुख्य अथिति अध्यक्ष बिरजू महाराज कथक संस्थान कथक गुरु प्रो. कुमकुम धर, डॉ. मिथिलेश तिवारी, उपाध्यक्ष (बिरजू महाराज कथक संस्थान) के दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
10 दिवसीय प्रस्तुतिपरक कथक नृत्य कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति के अन्तर्गत देवी स्तुति एवं शुद्ध कथक नृत्य प्रस्तुति हुई। जिसमें तत्कार, एवं तिहाई के बाद मध्यलय में हस्तक, तोडे़, टुकडे़, कवित्त आादि का छात्राओं ने प्रभावी प्रस्तुतिकरण किया । कार्यशाला में प्रशिक्षिका अदिति थपलियाल एवं नृत्य कलाकार साक्षी, रितिका, पायल, महक और संध्या। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या, राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ कुसुम वर्मा ने अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागी छात्राओं का सम्मान किया।