लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद के वार्षिक केंद्रीय कार्यक्रमों में सामाजिक समरसता के क्रम में आज शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद, शिवाजी नगर प्रखंड द्वारा नाका स्थित, महर्षि सुपंच सुदर्शन मंदिर प्रांगण में तहरी सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री आदरणीय सरजीत सिंह डंग जी नें विस्तार पूर्वक बताया कि वर्तमान में सामाजिक समरसता हिन्दू समाज के लिए प्रमुख रूप से आवश्यक क्यों है, किस प्रकार की गतिविधियों के द्वारा समाज में सामाजिक समरसता का प्रसार हम आसानी से कर सकते हैं और भूत काल में हमारे पूर्वजों नें किस प्रकार से किए गए कार्यों के माध्यम से सामाजिक समरस समाज के उच्चतम मानक स्थापित किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश शंकर पवार, अंकुश सूरी, मनोज मिश्रा, गणेश पवार-जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, तरणजीत सिंह डंग, संतोष मिश्रा, प्रेम यादव, के. के. त्रिवेदी, अमरपाल , राहुल सिंह, प्रदीप सक्सेना, वीरेंद्र अवस्थी, आशीष अवस्थी ,गोपाल दुबे एवं अधिकाधिक संख्या में अन्य स्थानीय जनों नें सम्मिलित होकर तहरी सहभोज में सहभाग किया।
30 मार्च को मनायी जाएगी भगवान झूलेलाल जयंती
भगवान झूलेलाल जी की जयंती 30 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी। यह निर्णाय वीआईपी रोड शिव शांति आश्रम में आयोजित चेटी चंड्र मेला कमेटी की आम सभा की बैठक में लिया गया। बैठक में भगवान झूलेलाल जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित न किए जाने पर आक्रोश जताया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात की बीजेपी सरकारों ने भगवान झूलेलाल जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जबकि उतर प्रदेश में यह छुट्टी निरस्त कर दी गई है। इसके साथ ही बैठक में झूलेलाल वाटिका पर स्वागत द्वार न बनाए जाने का पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, चेटी चंड्र मेला कमेटी के अध्यक्ष रतन मेघानी, महामंत्री संजय जसवानी, सतेंद्र भावनानी, सांई मोहन लाल जी, राजा राम, अशोक चांदवानी, सतीश आडवाणी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।