-पं. गुरुपद सेवा धाम का संगीत समारोह का दूसरा दिन
लखनऊ। पं. गुरुपद सेवा धाम व आईसी, एसआरए कोलकाता की ओर से शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम यंग मास्टर्स का दूसरे दिन खूब उत्साह दिखा। दूसरे दिन भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के सुजान सभागार में प्रस्तुतियां हुईं। लखनऊ के तबला वादक आध्यात्म पाण्डेय्, सोहम मिश्रा, आराध्य प्रवीण हारमोनियम संगत पर दिनकर द्विवेदी ने रंगत घोली। सितार वादन में कोलकाता के कल्याण मजूमदार ने उनके साथ तबला पर कोलकाता के ही अशोक मुखर्जी ने प्रभाव डाला। शास्त्रीय गायकी में वरुण मिश्रा के साथ तबला वादक अरुणेश पाण्डेय ने शानदार संगत की। हारमोनियम पर जयपुर के राजेन्द्र प्रसाद ने मोर्चा संभाला। कार्यक्रम में भातखंडे कुलपति प्रो. माण्डवी सिंह कोलकाता, विश्वविद्यालय के सभी गुरुजन एवं शास्त्रीय संगीत के अध्येता व विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में दिव्य भव्य एवं शालीन परंपरा में कार्यक्रम ने प्रभावित किया। संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा हरिहर ने किया।