मुंबई। अदाकारा तापसी पन्नू ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरू कर दी है। गुजरात के कच्छ की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में तापसी एक एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म कारवां के निर्देशक आकर्ष खुराना इसका निर्देशन कर रहे हैं। तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, चलो इसे करते हैं, रश्मि रॉकेट। फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला की निर्माण कम्पनी आरएसवीपी के बैनर तले किया जा रहा है।
फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह शुरू की गई थी। एमेजन प्राइम वीडिया की वेब सीरिज मिर्जापुर2 में नजर आए प्रियांशु पैन्यूली फिल्म में तापसी के साथ नजर आएंगे। फिल्म के अगले साल रिलीज होने की संभावना है।