सीआरपीएफ के शहीद जवान के परिवार को कराई जाएगी सहायता उपलब्ध

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बताया कि देश के लिए शहीद होने वाले सेना और अर्द्धसैनिक बलों के सभी जवानों के परिजनों की सहायता के लिए राज्य सरकार ने प्रावधान बनाए हैं और उन्हीं के अनुरुप शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार यादव के परिजन को भी सभी सहायता दी जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के निवासी सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी व माता-पिता को 50 लाख रुपये की धनराशि दिए जाने, शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किए जाने का प्रावधान बनाया हुआ है।

उक्त जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज बताया कि प्रदेश के जनपद गाजीपुर निवासी शहीद जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्रावधानों के अनुरूप यह सभी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

गौरतलब है कि अश्विनी कुमार यादव पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सेना के अफसर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मी सहित कुल पांच सैनिक शहीद हुए।

RELATED ARTICLES

इरानी और वावसोरी फिर बने अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल चैंपियन

न्यूयॉर्क। सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार की रात को खेले गए एक कड़े फाइनल में जीत...

रणजी ट्रॉफी से पहले रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, टीम में बने रहेंगे

मुंबई । अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र से पहले गुरुवार को मुंबई के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 373.33...