राजधानी लखनऊ के मंदिरों में सुंदरकांड, भंडारे संग हुए विविध आयोजन
लखनऊ। अयोध्या धाम में श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी (11 जनवरी) को मनायी गयी। लखनऊ में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाये जाने की तैयारियां बड़े ही उत्साह के साथ हुई थी। शनिवार को कई मंदिरों में विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ, अभिषेक, पूजन व भजन का आयोजन किया गया। श्रीराम लला उत्सव यात्रा निकाली गयी। हनुमान सेतु मंदिर परिसर में अयोध्या से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। वहीं कई स्थानों पर भंडारे व अन्य आयोजन भी हुआ।
अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट द्वारा श्री हनुमान जी मंदिर में ठीक प्राण प्रतिष्ठा के समय (दोपहर 12.30 बजे) सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के सचिव व सेवानिवृत्त आईपीएस राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पाठ के बाद शाम को भंडारा भी किया गया। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी यानी 22 जनवरी 2024 को हुई थी। इस वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी शनिवार को पड़ रही है।
भारती भवन से निकलेगी शोभायात्रा
लखनऊ। पौष शुक्ल द्वादशी पर रघुवीर नगर प्रखंड में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर एक रामरथ यात्रा भारती भवन के गुरु तेग बहादुर शहीद द्वार से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए भारती भवन पर समाप्त हुई। गणेश शंकर पवार ने बताया यात्रा में मुख्य अमीनाबाद व्यापार मंडल व छोटे दुकानदारों ने जगह-जगह पर स्वागत व फूलों की बारिश तथा भंडारे का आयोजन किया। यात्रा में अतिथि राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा के साथ उपविजेता रजनीश गुप्ता, उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, अभिषेक खरे, स्वाति सिंह के साथ हजारों रामभक्त के साथ गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली गई। यात्रा में प्रमुख रूप से नगर कार्यवाह आशीष राय, बउआ गुप्ता, पंकज भार्गव, मनोज रस्तोगी, अभिनव गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष अंकुश सूरी, जिला मंत्री पंकज तिवारी, सह मंत्री मनोज मिश्रा, प्रचार प्रसार प्रमुख गणेश शंकर पवार, वीरेंद्र अवस्थी, गोपाल दुबे एवं अन्य पदाधिकारीगण मातृशक्ति उपस्थित रहीं।
हनुमान सेतु पर हुआ श्रीरामलला का अभिषेक व भजन
हनुमान सेतु मंदिर में सुबह श्रीराम लला का अभिषेक व पूजन किया गया। मंदिर के सचिव दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या में होने वाले मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंदिर की पार्किंग में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। वहीं श्रीराम लला का अभिषेक भी किया गया, साथ ही भंडारा लगाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया और प्रवचन हॉल में भजन संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
द्वादशी की तिथि के कारण आज मनाई गयी वर्षगांठ
रामजन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ शनिवार को मनायी गयी। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरे धूमधाम से गई थी। इसे अब एक साल पूरे हो चुके हैं। पहले वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में खास तैयारियां की गयी थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस आयोजन को खास बनाया।
अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह 11 जनवरी को मनाई गयी। दरअसल, हिन्दू पंचांग के अनुसार, 22 जनवरी 2024 के दिन पौष, शुक्ल पक्ष, द्वादशी की तिथि थी। इस साल ये खास तिथि 11 जनवरी को ही पड़ रही है। ऐसे में प्रतिष्ठा द्वादशी का उत्सव इसी दिन मनाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या राम मंदिर में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जानकारी अनुसार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव के दिन यानी 11 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 बजे मंदिर में पहुंचकर रामलला का अभिषेक और पूजा-अर्चना की। इस दौरान अयोध्या में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जानकारी अनुसार इस समारोह में देशभर के 170 संत-धमार्चार्य मेहमान के रूप में शामिल हुए।
संयोग से वह तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 22 जनवरी को पड़ी। अब राम मंदिर प्रबंधन ने प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने का फैसला किया तो इसके लिए मुहुर्त पौष शुक्ल द्वादशी का ही निकाला गया। हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक इसी तारीख को मंदिर के एक साल पूरे भी हो रहे हैं। चूंकि इस बार पौष शुक्ल द्वादशी की तारीख 11 जनवरी को पड़ रही है, इसलिए कहा जा रहा है कि 11 जनवरी को वर्षगांठ मनाई जा रही है। बता दें कि पिछले साल राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़ा जश्न मना था। इस जश्न में देश विदेश से आए राम भक्त शामिल हुए थे. कई देशों के राजनयिक भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।